इर्विन अस्पताल मे फिर सर्पदंश पर सफल उपचार
अमरावती/दि.13– सर्पदंश से पीड़ित मरीजों के सफल उपचार हेतु पिछले कई वर्षों से जिला सामान्य अस्पताल अमरावती काफी असरदार साबित हुआ है. सर्पदंश के कई मरीजों को अब तक अस्पताल द्वारा जीवनदान दिया गया है. इसी तरह विगत कुछ दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्र 80 वर्षीय वृद्ध महिला शकुंतला मधुकर मोर और नांदगांव पेठ के 40 वर्षीय दिनेश चव्हाण इन दोनों मरीजों को कोबरा सांप ने डस लिया जिनकी हालत नाजुक हो गई. दोनों सर्पदंश मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद इर्विन अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया जहां इर्विन अस्पताल की टीम ने अथक परिश्रम कर दिनो मरीजों का उपचार किया और उन्हें जीवनदान देने में सफल रहे.
मरीजों को बचाने के लिए विशेष तौर पर सीएस डॉ. सौंदले, डॉ.निरवाने, डॉ. चिन्मय ने विशेष योगदान दिया. बता दें कि, शहर सहित जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज इर्विन अस्पताल में विविध बीमारियां का इलाज कराने आते है. इसी तरह दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इर्विन अस्पताल में ले जाने के लिए प्राथमिकता दी जाती है. अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी और डॉक्टर्स के साथ साथ पूरे स्टाफ ने जिले के नागरिकों के विश्वास को कायम रखने में सफलता प्राप्त की है.