अमरावती

इशिता बन्सल बनी एमबीबीएस

मणिपाल यूर्निवसिटी से प्रदान की गई डिग्री

अमरावती/दि.6– मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के धामणगांव गढी निवासी इशिता बन्सल ने मणिपाल यूर्निवसिटी के मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एज्युकेशन से एमबीबीएस की पढाई पूर्ण की हैं. हाल ही में पदवीदान समारोह में उसे डिग्री प्रदान की गई.
जानकारी के मुताबिक मेलघाट के धामणगांव गढी के मूल निवासी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल पेशे से किसान हैं. उन्हें पांच पुत्र हैं उनमें से एक दिलीप अग्रवाल उद्योग क्षेत्र में हैं. उनके तीन कारखाने और एक इलेक्ट्रानिक शोरु हैं. वहीं प्रवीण अग्रवाल आयएफएस अधिकारी हैं. केंद्र सरकार व्दारा संचालित पीसीसीएफ त्रिपुरा में वर्तमान में कार्यरत हैं. उन्होंने कल्चरल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर, ज्वाइंट सेक्रेटरी हेवी इंडस्ट्रीज डिपामेंट का कामकाज संभाला है वह दिल्ली में रहते हैं. उनकी पुत्री इशिता बन्सल ने हाल ही में मणिपाल यूर्निवसिटी अंतर्गत मणिपाल अकादमी ऑफ आयर एज्युकेशन से एमबीबीएस की पढाई पूर्ण की हैं. हाल ही में मणिपाल विद्यापीठ में आयोजित पदवीदान समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों उन्हें पदवी प्रदान की गई. इशिता बन्सल को मिली उनकी इस सफलता पर अनेकों ने उनका अभिनंदन किया हैं.

Related Articles

Back to top button