परतवाड़ा/अचलपुर/दी. १७-राज्य सरकार के महाराष्ट्र ऊर्जा विकास प्राधिकरण (महाउर्जा) द्वारा सन 2020-21 वर्ष का ऊर्जा संवर्धन राज्य स्तरीय पुरुस्कार संत गाडगेबाबा अमरावतीं विद्यापीठ को घोषित किया गया है.विद्यापीठ श्रेणी में द्वितीय पुरुस्कार संत गाडगेबाबा विद्यापीठ को प्राप्त हुआ है.महाराष्ट्र राज्य की सभी अकृषि विद्यापीठों में एकमात्र संत गाडगेबाबा विद्यापीठ को ही ऊर्जा संवर्धन पुरुस्कार घोषित हुआ है.
महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण में महानिदेशक द्वारा ऊर्जा संवर्धन पुरुस्कारो की घोषणा की गई,इसमें विद्यापीठ समूह में डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ आकोला को प्रथम और संत गाडगेबाबा को द्वितीय पुरुस्कार देने की घोषणा की गई.विद्यापीठ ने सन 2018 में विद्यापीठ परिसर् की सात इमारतों पर 576केडब्लूपी क्षमता का सौर ऊर्जा प्रकल्प स्थापित किया है.उक्त प्रकल्प के माध्यम से प्रतिवर्ष 8,08,386यूनिट बिजली का निर्माण किया जा रहा है.विद्यापीठ को प्रकल्प के कारण हर साल 50 लाख रुपये बिजली खर्च की बचत हो रही है.
विद्यापीठ में अत्याधुनिक बिजली उपकरणों के साथ फाइव स्टार रेटिंग एसी,बीएलडीसी फैन,बिजली दीपक आदि का उपयोग शुरू किया गया है.करीब 50 फीसदी उपकरणों को फाइव स्टार रेटिंग के उपकरणों में तब्दील किया गया.
कुलगुरु डॉ दिलीप मालखेड़े इनके मार्गदर्शन में विद्यापीठ में नित्य नये उल्लेखनीय कार्य व योजनाओं पर अमल किया जा रहा है.उनकी पहल से ही अनेक योजनाएं गतिमान हुई है.विद्यापीठ के कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोड़े ने पीपीटी के माध्यम से योजना की प्रस्तुति दी थी.इस हेतु रोड़े के विभाग के राजेश एडले(उप अभियंता), गजानन वनस्कर (कनिष्ठ अभियंता), आकाश सोलंके(कनिष्ठ अभियंता), संजय धाकुलकर(कनिष्ठ अभियंता),विजय चवरे (कनिष्ठ अभियंता),अधीक्षक विलास काकड़े, मनीष शास्त्री,प्रवीण पडोले,किशोर गजघुमे आदि ने सहयोग दिया.