कक्षा 11 वीं की 1.63 लाख से अधिक सीटें रिक्त
आरक्षित सीटें भी बडे पैमाने पर पडी है खाली
अमरावती/दि.7- अमरावती सहित मुंबई, पुणे, नासिक व नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु चलायी गई केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में अब तक 1 लाख 63 हजार 417 सीटें रिक्त रहने की जानकारी सामने आयी है. आरक्षित सीटों यानी कोटा को छोडकर 1 लाख 31 हजार 128 रिक्त सीटें केंद्रीयभूत प्रवेश यानी कैप राउंड की है और सर्वाधिक सीटें मुंबई में रिक्त है. वहीं रिक्त सीटों के मामले में पुणे दुसरे स्थान पर है.
बता दें कि, अमरावती सहित मुंबई, पुणे, नासिक व नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया चलायी गई. जिसमें 3 नियमित राउंड, 1 विशेष राउंड तथा प्रथम आनेवाले को प्राधान्य तत्व पर 2 स्वतंत्र राउंड चलाये गये. केेंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश के लिए संबंधित मनपा क्षेत्रों के 1 हजार 498 कनिष्ठ महाविद्यालयों में 4 लाख 29 हजार 794 सीटें उपलब्ध थी. जिसमें से 2 लाख 98 हजार 666 सीटों पर प्रवेश हुआ तथा 1 लाख 31 हजार 128 सीटें कैप राउंड की प्रक्रिया के बाद भी रिक्त पडी है. वहीं अल्पसंख्यक, व्यवस्थापन तथा संस्थांतर्गत यानी इन हाउस कोटा हेतु कुल 5 लाख 35 हजार 470 सीटेें उपलब्ध थी. जिसमें से 3 लाख 72 हजार 53 सीटों पर विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया. साथ ही 1 लाख 63 हजार 417 सीटें रिक्त पडी रह गई, ऐसी जानकारी राज्य शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक आरक्षित सीटों सहित सर्वाधिक 87 हजार 38 सीटें अकेले मुंबई में रिक्त है. जिसमें से 66 हजार 634 सीटें केंद्रीयभूत प्रवेश प्रक्रिया की है. वहीं पुणे में 39 हजार 551 रिक्त सीटों में से 33 हजार 865 सीटें केंद्रीयभूत प्रवेश प्रक्रिया की है. इसके अलावा आरक्षित सीटों सहित नागपुर में 25 हजार 145, नासिक में 6 हजार 119 तथा अमरावती में 5 हजार 764 सीटें रिक्त पडी है.
* आरक्षित कोटे में रिक्त सीटेें
संस्थांतर्गत (इन हाउस) – 8,687
अल्पसंख्यक (मायनॉरिटी) – 14,887
व्यवस्थापन (मैनेजमेंट) – 8,715