काकी मां दरबार में हुआ नेत्रहीन जोडे का विवाह
पार्षद सोनाली नाईक ने किया नेत्रहीन उर्मिला का कन्यादान
* स्वामी शांतिप्रकाश आश्रम, पीआर पाटील संस्था व झुलेलाल सिंधी सेवा ग्रुप का आयोजन
अमरावती/दि.10- विगत तीन वर्षों से स्वामी शांतिप्रकाश आश्रम (काकी मां दरबार), प्रेमप्रकाश दरबार, पीआर पाटील अपंग एकात्मिक विकास शैक्षणिक व बहुउद्देशीय संस्था (वडाली) तथा झुलेलाल सिंधी सेवा ग्रुप (रामपुरी कैम्प) द्वारा विवाहयोग्य नेत्रहीन युवक-युवतियों का सुयोग्य रिश्ता देखकर विवाह करवाया जाता है. इसी के तहत आज सोमवार 10 जनवरी को बैतूल जिले की भजदेही तहसील अंतर्गत मालनी गांव निवासी फुलमा व टोंग्या बारस्कर की नेत्रहीन सुपुत्री चि. सौ. कां. उर्मिला तथा बडवानी जिले की पानसमल तहसील अंतर्गत म्लफा टेंभली गांव निवासी किरण व आनंदा कोली के नेत्रहीन सुपुत्र सुरेश का शुभविवाह रामपुरी कैम्प के झुलेलाल लाईन स्थित काकी मां दरबार में संपन्न कराया गया. इस अवसर पर पार्षद सोनाली सचिन नाईक ने उपस्थित रहकर चि. सौ. कां. उर्मिला कन्यादान करते हुए नवयुगल को अपने शुभाशिष दिये.
इस समय रामबाबा मेठानी, राजू राजदेव, मनोहर धामेचा, सचिन नाईक, दीपक वाधवानी, रामचंद पिंजानी, विजय देवानी, सुरेश गंगवानी, सुनील कुकरेजा सहित आयोजक संस्थाओें के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.