अमरावती

किसानों के लिए 127.06 करोड का अनुदान उपलब्ध

पालकमंत्री ठाकुर के प्रयास रहे सफल

  • दीपावली से पहले खातों में जमा होगी रकम

  • प्रशासन को मिला सरकारी जीआर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित किसानों को दी जानेवाली सहायता निधी में अमरावती जिले का समावेश नहीं किया गया था. जिसके चलते जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह द्वारा सरकार से संपर्क करते हुए किये गये प्रयासों के चलते दूसरे ही दिन शासनादेश जारी हुआ और कुल मांग की तुलना में 75 फीसद यानी 127.06 करोड रूपये की निधी उपलब्ध करायी गई, जो दीपावली से पहले आपदा प्रभावित किसानों के बचत खातों में जमा करा दी जायेगी. ऐसे में ऐसे जिले के किसानों हेतु काफी राहतवाली खबर माना जा रहा है.
बता दें कि, इस बार खरीफ सीझन के लिए जिले की संयुक्त हस्ताक्षरित रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रशासन द्वारा अनुदान की मांग का प्रस्ताव सरकार के पास प्रस्तुत किया गया. किंतु 26 अक्तूबर को अनुदान हेतु पात्र 14 जिलों की सूची घोषित की गई. जिसमें अमरावती जिले का समावेश ही नहीं था. यह बात सामने आते ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने तुरंत सरकार से संपर्क करते हुए आवश्यक प्रयास किये. पश्चात गुरूवार को एक बार फिर 9 जिलों को सहायता राशि देने के संदर्भ में शासनादेश जारी किया गया. जिसमें अमरावती जिले का भी समावेश किया गया है. जिला प्रशासन को प्राप्त अनुदान अतिवृष्टि प्रभावित सभी 9 तहसीलों को वितरित किये जाने की जानकारी दी गई है. वहीं वरूड तहसील में अनुदान की मांग ही कम रहने के चलते शत-प्रतिशत अनुदान कैसे दिया जाये, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. किंतु सरकार की ओर से अनुदान प्राप्त हो जाने के चलते अब किसानों को दीपावली से पहले सहायता मिलने की पूरी उम्मीद है.

  • ऐसे मिला तहसीलनिहाय निधी

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमरावती तहसील में 28.28 करोड, भातकुली में 10.80 करोड, तिवसा में 18.62 करोड, चांदूर रेल्वे में 16.97 करोड, धामणगांव रेल्वे में 45.27 करोड, नांदगांव खंडेश्वर में 35.52 करोड, वरूड में 4.54 करोड, दर्यापुर में 12.30 करोड तथा अंजनगांव सूर्जी तहसील में 2.87 करोड रूपयों की सहायता राशि वितरित की जायेगी. यह कुल मांग की तुलना में 75 फीसद अनुदान राशि है.

महाविकास आघाडी सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है. जिले के प्रभावित किसानों के लिए अनुदान वितरित किया जा चुका है और किसानोें को दीपावली से पहले सहायता राशि प्राप्त हो जायेगी.
– एड. यशोमति ठाकुर
जिला पालकमंत्री, अमरावती.

Related Articles

Back to top button