* अमरावती में निःशुल्क प्रशिक्षण
अमरावती/दि.16-किसान उत्पादक कंपनियों द्वारा उत्पादित खेतमाल को उचित दाम मिलने के साथ ही प्रक्रिया उद्योग स्थापित कर विपणन व्यवस्था निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए छत्रपति शाहू महाराज संशोधन प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था, सारथी मार्फत राज्य की किसान उत्पादक कंपनियों के सभासदों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है. अमरावती, वर्धा एवं नागपुर में निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है.
राज्य में किसानों द्वारा स्थापित की गई कंपनियों को शास्त्रोक्त पद्धति से सक्षम व शाश्वत कंपनी चलाने हेतु मार्गदर्शन के लिए सारथी संस्था द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है. जिसके अनुसार राज्य के मराठा, कुणबी, कुणबी-मराठा, मराठा कुणबी इन लक्षित गटों का आर्थिक विकास करने की दृष्टि से संस्था की ओर से चलाये जाने वाले इस उपक्रम अंतर्गत किसान उत्पादक कंपनियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. किसान कंपनी के लक्षित गट के संचालक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रातिनिधिक सभासदों के लिए निःशुल्क पांच दिवसीय निवासी प्रशिक्षण आयोजित किया गया है.
परिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को ुुु.ीरीींहळ-ारहरीरीहीींरर्सेीं.लेा व ुुु.ारहरालवल.लेा इस संकेतस्थल पर आवेदन करना होगा. राज्य में नागपुर, अमरावती, वर्धा, पुणे, नाशिक, औरंगाबाद व दापोली में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले किसान उत्पादक कंपनियों को सहकार विकास महामंडल द्वारा दो वर्ष निःशुल्क मार्गदर्शन किया जाएगा. राज्य के अधिक से अधिक किसान सभासदों से इस प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने का आवाहन सारथी के व्यवस्थापकीय संचालक अशोक काकडे ने किया है.