अमरावती

कोरोना में बंद हो गई थी

पुणे-अमरावती सप्ताह में दो दिन

* रेलवे का निर्णय
अमरावती/दि.25- रेलवे ने कोरोना महामारी दौरान बंद की गई पुणे-अमरावती द्बि साप्ताहिक एक्सप्रेस को नियमित करने का फैसला किया है. जिससे इसका विशेष किराया भी कम होगा. अब तक ट्रेन 011439 और 11440 नंबर से जाती थी. अब इसका नंबर 11405 पुणे-अमरावती और 11406 अमरावती-पुणे होगा. पुणे से शुक्रवार और रविवार को चलेगी. अमरावती से शनिवार और सोमवार को ट्रेन पुणे हेतु जाएगी.
इसका रुट इस प्रकार है-
पुणे, उरली, केडगांव, दौंड, जिंती, जेउर, कुरडूवाडी, बार्शी, उस्मानाबाद, लातूर, लातूर रोड, परली वैजनाथ, परभणी, पूर्णा, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, अमरावती.
* 9 स्लीपर कोच
सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन में द्बितीय श्रेणी के सात कोच रहेंगे. 9 स्लीपर कोच होंगे. 2 एसी थ्रीटायर और 2 एसएलआर के साथ कुल 20 डिब्बों की गाडी होगी. यह भी बताया गया कि नए नंबर बताकर नई ट्रेन दिखाने की कोशिश की जा रही है. जबकि यह ट्रेन कोरोना काल में बंद की गई थी.

Related Articles

Back to top button