अमरावती

कोरोना रोकथाम के लिए

भगवान श्री चांगापूर नरेश श्री हनुमान जी के दरबार मे महाआरती

* संकेत गोयनका मित्र परिवार, मारवाडी युवा मंच शाखा अमरावती, शाखा अमरावती अंबिका का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/ दि.8– कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज सुबह 8 बजे चांगापूर नरेश भगवान श्री हनुमान जी के दरबार में महाआरती का आयोजन किया गया. इसवक्त मोरबाग मित्र मंडळ अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच शाखा अमरावती एवं अमरावती अंबिका के पदाधिकारी अमरावती स्थित चौधरी चौक से बाईक पर कोविड ओर ट्राफिक नियमों का पालन करते हुए बाईक रॅली निकालने के बाद पूजा अर्चना की.
बाईक रैली को कुसुमताई शाहू उपमहापौर मनपा अमरावती, मोरगांव के पार्षद राजेश शाहू पड्डा, अग्रवाल युवक मंडल के अध्यक्ष और, भारतीय जनता पार्टी कॉटन मार्केट मंडल अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल ने झंडा दिखाकर रैली की शुरुआत की.
कार्यक्रम मेें विशेष तौर पर उपमहापौर कुसुमताई शाहू, पार्षद राजेश शाहू पड्डा का विशेष सहयोग और उपस्थिती प्राप्त हुई इसी वक्त समाज के प्रतिष्ठित संतोष गोयनका, अशोक नरेडी, सतीश गोयनका, कमेश शाहू, गिरिश गोयनका, नंदकिशोर कलांत्री के अलावा रैली मे अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच अमरावती और अमरावती अंबिका के शाखा संस्थापक प्रेमचंद अग्रवाल. शाखा अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, शाखाध्यक्ष अम्बिका संगीता राठी, शाखा मंत्री भूषण हरकुट, मारवाडी युवा मंच के अन्य पदाधिकारी यश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्वागत मुनोद, मनीष अग्रवाल, अंबिका के पदाधिकारी संगीता राठी शाखाध्यक्ष एवं प्रांतीय संयोजक, चेतना करेसिया भावी अध्यक्ष मायुम अम्बिका, पूजा शर्मा, मोरबाग मित्र मंडळ के नीरज अरोरा, राहुल नागलिया (कोषाध्यक्ष राजस्थानी हितकर मंडल) पीयूष गोयनका (सचिव राजस्थानी हितकर मंडल) अंकुश गोयनका दिगम्बर नादुरकर, चंद्रशेखर विरुलकर, विलास घोड़की, योगेश, जय गोयनका , विजय गोयनका, मनीष केडिया, पवन गोयनका, प्रतीक दीपक अग्रवाल, प्रतीक नंदकिशोर अग्रवाल धनश्यामजी वर्मा निरवर्तमान अध्यक्ष राजस्थानी हितकर मंडल विशाल लढ्ढा सभी साथी बाईक रैली और महा आरती में उपस्थित थे. कोविड 19 नियमों का अनुसार कम लोगो मे ही आयोजन किया गया महाआरती पंडित श्याम शर्मा ने की.

Related Articles

Back to top button