अमरावती/दि.19- विगत दिनों चांगापुर के शिवाजी नगर में रहने वाले आकाश दिलीप अग्रवाल के घर पर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए नगद रकम व सोने-चांदी के गहने सहित 4 लाख 5 हजार रुपए का माल चुरा लिया था. इस मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रान्च यूनिट-1 ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमत नगर निवासी शकील खान शफी खान (19) तथा सैय्यद तनवीर सैय्यद आसिफ (21) नामक दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जिनके पास से उपरोक्त मामले में चुराए गए 2 लाख 52 हजार रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए गए. साथ ही पूछताछ के दौरान दोनों चोरों ने नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित चोरी की एक और वारदात को लेकर कबूली दी. जिसमें उन्होंने अलनगांव पुनर्वसन निवासी आदेश राजू धुर्वे के घर से नगद रकम व सोने-चांदी के आभूषण मिलकर 4 लाख 76 हजार रुपए का माल चुराया था. जिसमें से क्राइम ब्रान्च ने 1 लाख 48 हजार रुपए की नगद रकम को बरामद किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रान्च यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले, के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, साइबर सेल के एपीआई कासार, पोहेकां राजूआप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे, विकास गुडधे, पोकां सुरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्त काकड, संग्राम भोजने तथा चालक अमोल बहादरपुरे, भूषण पदमने व आकाश कांबले के पथक द्बारा की गई.