अमरावती

गर्मी के चलते टीकाकरण का काम प्रभावित

संक्रमण के सुस्त होने से बीमारी का भय भी कम हुआ

अमरावती/दि.16- चूंकि अब कोविड संक्रमण का असर और प्रभाव काफी हद तक खत्म हो गया है. ऐसे में लोगों के मन से इस बीमारी को लेकर डर निकल गया है. वहीं विगत दो माह से भीषण गर्मी पडने के साथ ही तेज ग्रीष्मलहर की स्थिति है और स्कुल व कॉलेज में इस समय परीक्षाएं भी चल रही है. इन सभी वजहों के चलते विगत कुछ दिनों से कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान की रफ्तार काफी हद तक सुस्त हो गई है और टीकाकरण केंद्रों पर अब पहले की तरह कोई चहल-पहल दिखाई नहीं देती.
बता दें कि, इन दिनोें 12 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगाई जा रही है. उल्लेखनीय है कि, कोविड की महामारी के खिलाफ टीकाकरण को सबसे प्रभावी व कारगर उपाय माना जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण हेतु शिबिर एवं विशेष अभियानों का आयोजन करते हुए टीकाकरण का प्रमाण बढाने का प्रयास किया जा रहा है. किंतु इन दिनों तन को झुलसा देनेवाली गर्मी पड रही है. ऐसे में लोगबाग दिन के समय अपने घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे. जिसके चलते टीकाकरण का काम काफी हद तक प्रभावित हुआ है. बता दें कि, जिले में 12 से 14 वर्ष आयुगुटवाले करीब 1 लाख पात्र लाभार्थी है. जिनमें से केवल 48 हजार 298 बच्चों ने ही कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया है.

* जिले में टीकाकरण की स्थिति
35,70,159 – कुल टीकाकरण
20,63,108 – पहला डोज
14,67,587 – दूसरा डोज
38,463 – बूस्टर डोज

* गटनिहाय टीकाकरण
जिले में 43,233 हेल्थ केयर वर्करों ने पहला, दूसरा व बूस्टर डोज लगवा लिया है. इसके अलावा 86,426 फ्रंट लाईन वर्करों, 12 से 14 वर्ष आयुगुटवाले 63,762, 15 से 17 वर्ष आयुगुटवाले 1,63,212, 18 से 44 वर्ष आयुगुटवाले 17,52,954, 45 से 59 वर्ष आयुगुटवाले 8,17,707 तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 6,30,401 नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है.

Related Articles

Back to top button