नांदगांव खं./प्रतिनिधि दि.१० – तहसील अंतर्गत आने वाले जलू गांव में बुधवार को गाज गिरने से तीन गायों की मौत हो गई और पशु पालक किसान का भी बडे प्रमाण में नुकसान हुआ. बुधवार को अचानक गांव में बिजली की कडकडाहट के साथ तेज बारिश शुरु हुई जिसमें पशु पालक किसान का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ.
किसान का पशु पालन पूरक व्यवसाय था. उसे अपना परिवार चलाने के लिए इस व्यवसाय से आर्थिक सहायता मिलती है. किंतु नैसर्गिक आपदा से नुकसान के चलते उक्त किसान की तीन गायों की मौत गाज गिरने से हो जाने पर उस किसान का दुग्ध व्यवसाय बंद पड गया है. संबंधित अधिकारी किसान को आर्थिक सहायता दें ऐसी मांग ग्रामवासियों द्बारा की गई.