अमरावती/दि.27– स्थानीय नीलकंठ व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित नीलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर के स्कॉउट-गाइड कैम्प का राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के समाधीस्थल गुरुकुंज मोझरी में हाल ही में समापन हुआ.
श्री गुरुदेव सेवाश्रम दास टेकडी पर कक्षा 5वीं से 7वीं के स्कॉउट गाइड के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर पूर्ण परिसर की स्वच्छता की. मानवता मंदिर, गुरुदेव का समाधी स्थल, दास टेकडी आदि स्थलों पर भेंट देकर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. शाम को मानवता मंदिर की सामुदायिक प्रार्थना में सभी विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हुए. प्रार्थना में आध्यात्मिक शक्ति व परिसर की शांतता मंत्रमुग्ध करने जैसी थी. कैम्प फायर शेकोटी के कार्यक्रम में संघ प्रमुख व सदस्य, सभी स्कॉउट-गाइड विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया. शेकोटी नृत्य, परिसर स्वच्छता आदि स्कॉउट-गाइड कैम्प का मुख्य आकर्षण था. गुरुकुंज सेवाश्रम की तरफ से भोजन व नाश्ता विद्यार्थियों को मिला. इस शिविर में विद्यामंदिर की मुख्याध्यापक पूनम येवतिकर, स्कॉउट शिक्षक विजय धनाडे, गाइड शिक्षिका सोनाली जावरकर का मार्गदर्शन मिला. कविता कुमरे, प्रार्थना घिरणीकर, मोहन नेहर, काजल जोशी का सहयोग से स्कॉउट-गाइड विद्यार्थी कैम्प सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.