अमरावती

चना खरीदी को समयावृद्धि देने पर डॉ. बोंडे ने माना आभार

18 जून तक शुरु रहेंगे नाफेड के केंद्र

अमरावती/दि.2 – नाफेड द्बारा राज्य में शुरु चना खरीदी को केंद्र सरकार द्बारा समयावृद्धि दी गई. जिस पर डॉ. अनिल बोंडे ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया. अब राज्य में नाफेड के चना खरीदी केंद्र 18 जून तक शुरु रहेंगे. सभी किसानों से इसका लाभ लेने की अपील भी डॉ. अनिल बोंडे ने की.
अनिल बोंडे ने बताया कि, नाफेड द्बारा 23 मई से चना खरीदी बंद कर दी गई थी. जिससे किसानों की चिंता बढ गई थी. जिसे लेकर किसान मोर्चा द्बारा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर से संपर्क कर चना खरीदी को समयावृद्धि देने की मांग की गई थी. केंद्र सरकार ने यह मांग मंजूर कर 30 मई को जारी आदेश अंतर्गत चना खरीदी को 18 जून तक समयावृद्धि दी है. इसी के साथ ही चना खरीदी की मियाद 6.89 लाख मेट्रीक टन से 7.76 लाख मेट्रीक टन इतनी की गई है. जिस पर किसानों में हर्ष व्याप्त है. किसान मोर्चा ने भी मोदी सरकार का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button