अमरावती

चोरी का माल ले जाते तीन चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

एमआईडीसी टी पाईंट पर राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 27– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के एमआईडीसी- गोपाल नगर टी पॉईंट के पास ऑटो में लोहे के भारी भरकम तराफे चुराकर ले जाते समय राजापेठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आकाश वरघट, आकाश चवरे, शुभम वानखडे नामक तीनों आरोपियों ने वे तराफे कुरुम से चुराने का अपराध कबुल कर लिया है.
आकाश वरघट (24), आकाश चवरे (26), शुभम वानखडे (18, तीनों विलास नगर) यह गिरफ्तार किये गए तीनों कुख्यात चोरों के नाम है. रात 3 बजे राजापेठ पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान एमआईडीसी गोपाल नगर टी पॉईंट से ऑटो क्रमांक एमएच 27/डीडब्ल्यू -2202 संदेहास्पद तरीके से गुजरता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने ऑटो रोककर आरोपियों से पूछताछ किया. उन्होंने बताया कि, वे निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करते है. काम निपटाकर अकोला से लोहे के तराफे लेकर लौट रहे है. ऑटो में 200 किलो का एक ऐसे 11 तराफे रखे थे. पुलिस ने संदेह होने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जब पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने कुरुम से उडानपुल निर्माण कार्य में उपयोग किये जाने वाले तराफे चुराकर लाने का अपराध कबुल कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी विक्रम साली, एसीपी पूनम पाटील, राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे हेडकाँस्टेबल मनीष करवे, रवि लिखितकर, दानिश शेख, सागर भजगवरे, रुपेश हटकर के दल ने की.

Related Articles

Back to top button