अमरावती

जनकल्याणकारी मोदी सरकार

मोदीऽ9 अंतर्गत वरिष्ठ कार्यकर्ता व लोकतांत्रिक सेनानी तथा बंदीजनों का सत्कार

* शहराध्यक्ष किरण पातुरकर का प्रतिपादन
अमरावती/ दि. 27– मोदीऽ9 उपक्रम अंतर्गत केंद्र सरकार द्बारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. मोदी सरकार द्बारा हमेशा ही खुद से अधिक जनता को महत्व दिया गया है. जिसके कारण वे आज उंचाईयों के शिखर तक पहुंचे है. भाजपा ने हमेशा अन्य पार्टियो के मुकाबले जनहित को महत्व देकर उन्हें आगे बढने का तथा देश की प्रगति में योगदान देने का प्रयास किया. इस कार्य में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की भूमिका अहम रही है. जिसके कारण आज देश में भाजपा का विस्तार हुआ है, ऐसा प्रतिपादन भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने किया.
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कार्यकारिणी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 वर्ष पूर्ण होेने के उपलक्ष्य मेें मोदीऽ9 वरिष्ठ कार्यकर्ता व लोकतांत्रिक सैनानी तथा बंदीजनों का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन सभी का शाल,श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के राजापेठ स्थित कार्यालय में आयोजित सत्कार समारोह में प्रदेश महासचिव जयंत डेहनकर, शहर महासचिव गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष अविनाश पाठक, संध्या टिकले, लता देशमुख, राम जोशी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मधुसूदन उमेकर, श्रीकृष्ण जोगलेकर, अशोक सांगोले, जयंत जोगलेकर,संजय देशपांडे, पद्माकर चूने, गंगाधर मारोडकर, शर्मिष्ठा जयस्वाल, वाघ, महाजन का समावेश रहा.
प्रदेश महासचिव जयंत डेहनकर ने कहा कि, वरिष्ठ पदाधिकारियों की कडी मेहनत और संघर्ष के कारण भाजपा का विस्तार हुआ है. भारतीय जनता पार्टी उनके कार्य को कभी भी भूल नहीं पायेगी. इन शब्दों में उनके कार्य की सराहना की. इस अवसर पर उपस्थित लोकतांत्रिक सेनानी संघ महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन उमेकर ने आपातकालीन बंदीजन की व्यस्था और कथा को अपने शब्दों में व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button