अमरावतीविदर्भ

जनमानस में लोकप्रिय विलासभाऊ इंगोले

अमरावती /दि.4- जीवन की डगर पर अनेको व्यक्ति मिलते है, याद आते हैं, कुछ की कार्यकीर्ति क्षणिक रहती है, पर उनमें से एक ओजस्वी कर्मयोगी व्यक्ति हमें सदा याद रहता है. वो है अमरावती जनमानस के दुख-सुख के साथी हर एक की जुबां पर जिनका नाम हमेशा रहता है, ऐसे हमारे स्नेही मित्र भूतपूर्व महापौर विलास भाऊ इंगोले. जिनका हर मोहल्ले कस्बे में, हर चौराहे पर, हर गली में और हर मित्रों के समूह में जोर शोर से जन्मदिन मनाया जा रहा है. विलास भाऊ ने अपने राजनीतिक जीवन के प्रारंभ में फरवरी 1992 के अमरावती नगर निगम के चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर नगरसेवक बने और तब से अब तक वे नगरसेवक का चुनाव जीतते ही आए हैं. मैं तो ये कहता रहता हूं कि, अमरावती नगर निगम यानी विलास भाऊ इंगोले. क्योंकि छोटे-बडे काम के लिए विलास भाऊ के रहते हुए जनमानस को कभी भी नगर निगम में अपने कार्य के लिए तकलीफ नहीं हुई. अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करके ही घर से बाहर निकलना, सामूहिक पांच भाईयों के परिवार का दुख-सुख का ध्यान रखना, मित्र परिवारों का ध्यान रखना और सुबह-सुबह साइकिल पर चलते हुए प्रभाग के नागरिकों की समस्याओं को सुलझाना, ये विलास भाऊ इंगोले की दिनचर्या है. शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यो पर भाऊ की मजबूत पकड है. बिना भेदभाव के सभी जाति समूह के अनेकों जटिल से जटिल प्रश्न भाऊ ने सुलझाए हैं. इसी वजह से अमरावती जनमानस के हजारों नाम भाऊ को मुख पाठ हैं. कर गली कस्बे में भाऊ को चाहने वाले स्नेही रहते हैं. कुछ वर्षो से भाऊ के नेतृत्व में महाबली प्रभु बजरंगबली के जन्मोत्सव पर भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकलती है. भाऊ स्वयं प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पठन करते हैं. आत्मीय से भजन सुंदरकांड के आयोजन करवाना और स्वयं बैठकर भी सुनना, ये भाऊ के स्वभाव में है. फिलहाल कुछ महीनों से प्रति गुरुवार को संत श्री गजानन महाराज के दर्शन हेतु अमरावती से शेगांव फ्री बस सेवा भाऊ ने शुरु करवाई है, ताकि जो गरीबी रेखा नीचे हैं, उन लोगों को भी महाराज के दर्शन का लाभ हो यही भाऊ की भावना है. भाऊ सदैव एक ही बात कहते हैं कि, प्रभु आपकी दया से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.
आज जन्मदिवस पर मैं विलास भाऊ आपके लिए एक ही बात कहूंगा, नाम आपका हजारों में एक हैं, स्वभाव आपका लाखों में एक हैं, चांद चमकता है सिर्फ रातों में पर आपका शानदार कर्मशील व्यक्तित्व करोडों में एक है. आपको जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्नेही…

मुकेश छांगाणी,
गुणवंत कामगार,
महासचिव अमरावती शहर कांग्रेस कमेटी

Related Articles

Back to top button