अमरावती

जाती की राजनीति की जगह विकासाभिमूख राजनीति करे!

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.6- फिलहाल की स्थिति में महाराष्ट्र में बडे पैमाने पर भोंगे को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे है. विकास के व युवाओं के रोजगार के विषय को छोडकर जातपात में तेढ निर्माण करने की राजनीति करने वालों को महाराष्ट्र कभी भी भिख नहीं डालती. महाराष्ट्र की जनता समान विचारों पर विश्वास रखने वाली है, ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशिल गावंडे ने अमरावती में मीडिया के समक्ष व्यक्त किया.
उन्होंने बताया कि, शरदचंद्र पवार हमेशा विकास की राजनीति करने के लिए आगे रहे है. उसके साथ समान समाज निर्माण करने के लिए गए निर्णय महाराष्ट्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है. परंतु कुछ लोग अपना राजनीतिक महत्व बढाने के लिए पवार की आलोचना करते है. अपना महत्व बढाने के लिए, इसी तरह जातिय तेढ निर्माण करने के लिए भोंगे की राजनीति का पोंगा बजाने के लिए महाराष्ट्र में सभा ले रहे है. परंतु बेरोजगारी, बढती महंगाई इस विषय को अलग रख रहे है, ऐसे बोल बच्चनों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी. सर्वधर्म समभाव सिखाने वाले महाराष्ट्र में कोई उंगली नहीं उठा सकता. अशांति फैलाने वाले लोगों को महाराष्ट्र की जनता उचित जगह दिखाएगी, ऐसा भी इस समय उन्होंने कहा.

Related Articles

Back to top button