अमरावती

जिलाधीश व निगमायुक्त की वैक्सीनेशन सेंटर को भेंट

नारायणदास लढ्ढा टीकाकरण केन्द्र में छात्र व पालको से संवाद साधा

अमरावती/ दि.21-आज जिलाधीश पवनीत कौर व मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल का दौरा कर यहां के वैक्सीनेशन सेंटर को भेंट दी. यहां पर जिलाधीश कौर ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढाने व स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों द्बारा क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर जनजागृति करने के निर्देश दिए. अधिक से अधिक छात्रों का वैक्सीनेशन पूर्ण करने के लिए प्रयत्न करे. पालकवर्ग भी छात्रों को वैक्सीनेशन पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करे. यह अपील भी उन्होंने की.
जिलाधीश पवनीत कौर ने सभी शहरवासियों से अपना व अपने परिवार सहित परिसर के लोगों का भी वैक्सीनेशन पूर्ण करवाकर जगह-जगह वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने में आगे आने की अपील की. दौरे में शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, ब्रिजलाल बियानी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एड. अशोक राठी, सचिव सुनील गोयनका, ब्रिजलाल बियानी विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, स्कूल की मुख्याध्यापिका सुषमा मालवे, डॉ. जयश्री नांदुरकर आदि उपस्थित थे. जिले में 12 से 14 आयु गुट के छात्रों के लिए कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. 12 से 14 आयु गुट वाले छात्रों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की डोज दी जा रही है. जिन स्कूलों में इन वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया है. उस स्कूल के परिसर में ऑटो के माध्यम से जनजागृति कर स्कूल में सेल्फी पाइंट लगाने की सूचना भी आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने दी.

Related Articles

Back to top button