अमरावती/दि.8- जिले में बुधवार को दोपहर में बारिश होने के बाद दर्यापुर में गुरुवार दोपहर में 2 बजे के दौरान जोरदार बारिश हुई. आधा घंटा चली इस बारिश के कारण वातावरण में बदलाव आ गया. भीषण गर्मी से नागरिकों ने राहत की सांस ली.
पिछले दो-तीन दिनों से अमरावती शहर समेत जिले की अन्य तहसीलों में प्री-मानसून की बारिश हो रही है. कभी धूत तो कभी छांव का खेल शुरु है. दिन में कडी धूप रहते दोपहर बाद अचानक वातवारण में बदलाव आ रहा है. आसमान में घने बादल छाने के बाद अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है. अमरावती शहर में मंगलवार और बुधवार को कुछ समय के लिए जोदार बारिश हुई. रविवार को भी बारिश से अनेक स्थानों के पेड गिर गए थे और अनेक इलाकों की बिजली गुल हो गई थी. गुरुवार को सुबह से मौसम खुला था. कडी धूप के कारण भीषण गर्मी से सभी लोग परेशान हो गए थे. ऐसे में दर्यापुर में दोपहर 2 बजे के दौरान तेज हवाओं के साथ करीबन आधा घंटा जोरदार बारिश हुई. इस बारिश से कहीं कोई नुकसान होने के समाचार नहीं है. लेकिन आधे घंटे की इस बारिश से मौसम में आए बदलाव और ठंडी हवाओं के चलते नागरिकोें ने राहत की सांस ली.