अमरावती

जिले में रबी की बुआई अब तक 37 प्रतिशत हुई

दलहन की बुआई सर्वाधिक

* गेहूं की 3903 हेक्टेअर क्षेत्र में पूर्ण
अमरावती/दि.23– दिवाली के बाद जिले के किसानों ने सोयाबीन समेत अन्य फसल निकालने के बाद रबी की बुआई शुरू कर दी है. अब तक जिले में रबी की बुआई 37.32 प्रतिशत हुई है. जिसमें सर्वाधिक बुआई दलहन (चना) की हुई है. जबकि गेहूं की बुआई 3903 हेक्टेअर क्षेत्र में अब तक की गई है.
इस वर्ष जिले के किसानों ने खरीफ में सोयाबीन की सर्वाधिक बुआई की थी. लेकिन मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के कारण जिले में फसलो का भारी नुकसान हुआ. अनेक अलपभूधारक किसान फसले नष्ट होने से आर्थिक संकट में आ गए. मुआवजा मिलने के बाद अब जिले के किसानों ने दिवाली के बाद रबी की बुआई शुरू की है. जिले की 14 तहसीलो में अब तक 37.32 प्रतिशत रबी की बुआई हुई है. इसमें सर्वाधिक बुआई दलहन (खडी फसल) की हुई है. दलहन की जिले में 51486 हेक्टेअर क्षेत्र में 22 नवंबर तक बुआई की गई है. जबकि गेहूं की बुआई 3903 हेक्टेअर क्षेत्र में अब तक की गई है. इसके अलावा मक्के की 120 हेक्टेअर क्षेत्र में और ज्वारी की केवल 50 हेक्टेअर क्षेत्र में बुआई की गई है.

जिले में 1.48 लाख हेक्टेअर बुआई क्षेत्र
अमरावती जिले में औसतन बुआई क्षेत्र 1 लाख 48 हजार 879 हेक्टेअर क्षेत्र है. इसमें तहसील निहाय बुआई क्षेत्र में धारणी तहसील में 16 हजार 831 हेक्टेअर क्षेत्र, चिखलदरा 4592, अमरावती 7549, भातकुली 8872, नांदगांव खंडेश्वर 10399, चांदूर रेलवे 5392, तिवसा 10467, मोर्शी 10361, वरुड 6344, दर्यापुर 21210, अंजनगांव सुर्जी 7570, अचलपुर 9961, चांदूर बाजार 12954 और धामणगांव रेलवे तहसील में 16377 हेक्टेअर क्षेत्र बुआई का हैं.

* अब तक 55559 हेक्टेअर क्षेत्र में हुई बुआई
अमरावती जिले में अब तक 55559 हेक्टेअर क्षेत्र में बुआई हुई हैं. इनमें गेहूं की बुआई 3903 हेक्टेअर क्षेत्र में, मक्का 120 हेक्टेअर क्षेत्र में ज्वारी 50 हेक्टेअर क्षेत्र में और चने की बुआई 51486 हेक्टेअर क्षेत्र में हुई हैं. तहसील निहाय बुआई पर नजर डाले तो, सर्वाधिक गेहूं की बुआई चिखलदरा तहसील मेें हुई हैं. चिखलदरा तहसील में 1510 हेक्टेअर क्षेत्र में गेहूं और ज्वारी 50 हेक्टेअर क्षेत्र में हुई हैं. इसके अलावा धारणी तहसील में गेहूं की बुआई 417 हेक्टेअर क्षेत्र, मक्का 120, अमरावती तहसील में अब तक चने के अलावा कोई बुआई नहीं की गई हैं. भातकुली तहसील में गेहूं 18 हेेक्टेअर क्षेत्र, नांदगांव खंडेश्वर में 1075, चांदूर रेलवे में 167, तिवसा में 488, मोर्शी में 81, वरुड में 75, दर्यापुर में 2, अचलपुर तहसील मेें 70 हेक्टेअर क्षेत्र में बुआई की गई हैं. इसके अलावा अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बजार, धामणगांव रेलवे तहसील में अब तक गेहूं, मक्का और ज्वारी की बुआई नहीं की गई हैं.

* इस बार चने की बुआई सर्वाधिक
अमरावती जिले की सभी 14 तहसीलों में अब तक 51486 हेक्टेअर क्षेत्र में चने की बुआई की गई हैं. तहसील निहाय बुआई क्षेत्र पर नजर डाले तो धारणी तहसील में 1145 हेक्टेअर क्षेत्र में चिखलदरा 1120, अमरावती 1677, भातकुली 8161, नांदगांव खंडेश्वर 6878, चांदूर रेलवे 4161, तिवसा 4548, मोर्शी 350, वरुड 845, दर्यापुर 8841, अंजनगां सुर्जी 3120, अचलपुर 3 हजार, चांदूर बाजार 2019 और धामणगांव रेलवे तहसील में 5621 हेक्टेअर क्षेत्र में चने की बुआई की गई हैं. इस तरह जिले में अब तक कुल 37.32 हेक्टेअर क्षेत्र में चने की बुआई हुई हैं.

Related Articles

Back to top button