अमरावती

जिले में सडक निर्माण का कार्य जारी

शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 401 किमी. हाइब्रिड सडकें बनी

अमरावती/ दि.16 – जिले में सडकों का निर्माण कार्य जारी है. जिसमें अमरावती शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में 401 किमी हाइब्रिड सडकों का निर्माण किया गया है. यह सडके 10 मीटर चौडी है. इस सडक के तहत छोटे-बडे पुलों का निर्माण भी किया गया है. जिस कंपनी को यह काम दिया गया है वह कंपनी 10 साल तक इस सडक का मेंटनेंस भी करेगी. एचएएम कंपनी व्दारा सडक का निर्माण किया गया है. 10 साल तक कंपनी व्दारा इस सडक की देखभाल की जाएगी.
शहर में भी एचएएमएस कंपनी के तहत 24.10 किमी बायपास रोड का निर्माण किया गया है. इसके अलावा कठोरा नाका से पुसदा-चांदूर बाजार के बीच 25.71 किमी रोड बनाया गया है. दोनो मार्गो का कार्य 49.81 करोड की लागत से किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में 352.18 किमी सडकें बनायी गई. इन सडकों के निर्माण कार्य पर 1460 करोड रुपए खर्च किए गए है. सभी काम लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गिरीश जोशी व अधीक्षक अभियंता अरुधंती शर्मा के मार्गदर्शन में किए जा रहे है.

ग्रामीण क्षेत्रों में 352.18 किमी सडक का निर्माण
एचएएम कंपनी के तहत अकोला से दर्यापुर के बीच 21.59 करोड अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर तथा मूर्तिजापुर के 49.22, दर्यापुर से वलगांव मार्ग 14.15, मार्डी-कुर्‍हा मार्ग, अमरावती-भातकुली-आसरा मार्ग, अमरावती, चांदूर रेल्वे और धामणगांव रेल्वे, परतवाडा और चिखलदरा तथा वरुड से जरुड-मोर्शी पाला-दापोरी तक के बीच सडकें बनायी जा रही है.

Related Articles

Back to top button