ये सर्दियों का मौसम कोहरे का नजारा,
चाय के दो कप, बस इन्तजार तुम्हारा ।।
मेलघाट/दी १४- आदिवासी अंचल की चिखलदरा और धारणी तहसील में ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है.ठंड के कारण कोहरा ही कोहरा सर्वत्र छाया हुआ दिखाई पड़ रहा.आलम ये है कि लोग दोपहर में अलाव लगा कर हाथ सेंक रहे है.
ठण्ड जब आती है, तो कोहरा और धुंध भी होता है जिसमें कुछ दूरी के बाद दिखाई भी नही देता है. कोहरे और धुंध के कारण गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती हैं, इसमें दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है. ठण्ड और कोहरा पड़ना, कई फसलों के लिए लाभदायक होता है.
कोहरा हमारे नेताओं के दोगले चरित्र को भी उजागर करता है.किसी शायर ने क्या खूब कहा है-
सुहाने मौसम में साथ चले थे लेकर चरित्र दोहरे,
बीच राह में ही साथ छोड़ गये वो देखकर घने कोहरे ।।