अमरावती

टाटा वाहन से चार गौवंश को छुड़ाया

दो आरोपियों को लिया हिरासत में

  • तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – तलेगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी हो रही है. जिस पर नकेल कसने के लिए तलेगांव दशासर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. मंगलवार को तलेगांव थाना क्षेत्र से अवैध रूप से गौवंश ले जा रहे टाटा वाहन को पकडकर चार गौवंश को छुडाकर वाहन सहित तीन लाख ८० हजार रूपये का माल जब्त किया गया. वहीं पुलिस ने नांदगांव खंडेश्वर के पंजरगांव निवासी वाहन चालक ऋषभ कालेकर व सालोड निवासी सै. सादिक सै. अय्युब को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि क्षेत्र से अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने तलेगांव से निमगव्हाण फाटे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की. इस समय टाटा एस वाहन नं. एमएच २७ एक्स ८५१७ संदीग्ध रूप से तेज गति से आते हुए दिखाई दिया. वाहन को रोककर तलाशी लेने पर उसमें चार गौवंश पाए गये. गौवंश को काफी निर्दयता से ठुसकर रखा हुआ था. पुलिस ने गौवंश को वाहन से बाहर निकाला. उसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई तलेगांव थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अजय आकरे के मार्गदर्शन में पुलिस हे.कॉ. संजय भोपले, मनीष कांबले, संदेश चव्हाण, प्रदीप म्हस्के व तलेगांव दशासर पुलिस ने की.

Related Articles

Back to top button