अमरावती/दि.30- नये तकनीकी ज्ञान के चलते डिजीटल सेवा उपलब्ध करानेवाले महावितरण को ग्राहकों द्वारा ऑनलाईन विद्युत बिल भरने में काफी सहयोग किया जा रहा है, क्योंकि कुल विद्युत बिलों में से करीब 72 फीसद विद्युत बिलों का भुगतान अब ऑनलाईन तरीके से होने लगा है. बता दें कि, विगत एक वर्ष के दौरान करीब 53 हजार 500 करोड रूपयों के विद्युत बिलों का भुगतान ग्राहकों द्वारा ऑनलाईन तरीके से किया गया.
ज्ञात रहें कि, विगत सात-आठ वर्ष पहले विद्युत बिलों का ऑनलाईन भुगतान करनेवाले विद्युत ग्राहकों का प्रमाण बेहद नगण्य हुआ करता था. किंतु धीरे-धीरे ऑनलाईन लेन-देन को लेकर आम बिजली उपभोक्ताओं में जागरूकता आने लगी. जिसके चलते अब 54 फीसद विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा अपने बिलों का भुगतान ऑनलाईन तरीके से किया जा रहा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान विद्युत बिलों का ऑनलाईन भुगतान करनेवाले ग्राहकोें की संख्या काफी अधिक बढ गई है.
* विशेष छूट भी मिलती है
सबसे खास बात यह है कि, विद्युत बिलों का ऑनलाईन भुगतान करनेवाले ग्राहकों को विद्युत बिल की कुल रकम में 0.25 फीसद या अधिक से अधिक 500 रूपये तक की छूट मिलती है. यह बात विद्युत उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में महावितरण पूरी तरह सफल रहा है. जिसके चलते अब दिनोंदिन लोगबाग अपने विद्युत बिलों का भुगतान ऑनलाईन तरीके से कर रहे है.
* पूरी तरह नि:शुल्क व आसान है सेवा
महावितरण की वेबसाईट तथा मोबाईल ऍप के जरिये विद्युत बिलों का ऑनलाईन पेमेंट आसानी के साथ किया जा सके तथा ग्राहकों को ऑनलाईन भूगतान के लिए प्रोत्साहन मिले. इस हेतु क्रेडीट कार्ड के अलावा नेट बैंकिंग, डिजीटल वॉलेट, कैश कार्ड, डेबीट कार्ड व यूटीआई पध्दति से विद्युत बिल भरनेवाले विद्युत उपभोक्ताओं के लिए महावितरण द्वारा यह सेवा नि:शुल्क रखी गई है. साथ ही ऑनलाईन भूगतान करनेवाले लघुदाब बिजली उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह के विद्युत बिल में 0.25 फीसद या अधिकतम 500 रूपये की छूट भी दी जाती है.
* कहां कितना ऑनलाईन भुगतान
अमरावती – 833.70 करोड (48.98 फीसद)
अकोला – 639.37 करोड (47.72 फीसद)
नागपुर – 3838.73 करोड (69.56 फीसद)
चंद्रपुर – 943.66 करोड (63.67 फीसद)
गोंदिया – 548.64 करोड (60.22 फीसद)