अमरावतीमहाराष्ट्र

तडाके की गर्मी ने बढा दिए सब्जियों के दाम

प्याज की बढी आवक, तपिश का असर हरी सब्जियों पर

अमरावती/दि.30– गर्मी का प्रकोप अब खान-पान पर भी पडने लगा है. बाजारों में सब्जियों के दाम पिछले वर्ष की तुलना में बढ गए है. इन दिनों शहर का पारा काफी चढने लगा है. जिसके कारण इसका सीधा असर अब रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों पर भी साफ दिखाई पड रहा है. जहां भीषण गर्मी के कारण बाजार में सब्जियों की संख्या कम हो रही है. वही अब इन हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छु रहे है.

अमरावती शहर के इतवारा बाजार, दस्तुर नगर,शुक्रवार बाजार, बडनेरा स्थित साप्ताहिक बाजार में सब्जियों की किमतों में उछाल साफ नजर आ रहा है. रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली प्याज इस वर्ष 5-10 रुपये प्रति किलो बढ चुकी है. अमरावती के सब्जियों के विक्रेता पिछले माह की बिन मौसम बारिश से परेशान थे और अब गर्मी के प्रकोप के कारण सब्जियों के चिल्लर विक्रेता बंडू तायडे का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सब्जी के दाम चिल्लर बिक्री में 5 से 10 रुपयों की बढोत्तरी हुई है. इसका कारण बिन मौसम बरसात और बढती गर्मी है. थोक भाव में भी बढोत्तरी हुई है. पिछले वर्ष टमाटर 35 से 40 रुपये किलो बेचा जा रहा था. इस वर्ष 50 रुपये किलो बेचा जा रहा था. अब यही टमाटर इस वर्ष 50 रुपये किलो बेचा जा रहा है. सबसे अधिक टमाटर के भाव में बढोत्तरी दिखाई दे रही है. पिछले वर्ष 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज इस वर्ष 25 रु किलो बेचा जा रहा है. पिछले वर्ष आलू 25 रु. प्रति किलो बेचा जा रहा था. इस वर्ष 28 से 35 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है. इसी तरह बाकि सब्जियों के भाव में भी बढोत्तरी हुई है.

सब्जियों के थोक और चिल्लर दामों पर एक नजर
सब्जियां     थोक प्रति      किलो चिल्लर
प्याज             20 रु.             25 रु.
आलू              28 रु.             35 रु.
टमाटर           30 रु.             50 रु.
बैगन              36 रु.             26 रु.
बैगन भरता     36-40            45-50

Related Articles

Back to top button