अमरावती

थानेदार अजय आकरे का गौरक्षण संस्था ने किया सत्कार

गोैवंश जैसे मुख प्राणियों के बचाये थे प्राण

धामणगांव रेलवे/ दि.11– उत्कृष्ट थानेदार जिम्मेदारी संभालते हुए सामाजिक व अपने व्यक्तिगत कर्तव्य से समाज के अपने कर्तव्य के रुप में गौवंश जैसे मुक प्राणियों के प्राण बचाने का अभिनंदनीय व उल्लेखनीय कार्य करने वाले तलेगांव के थानेदार अजय आकरे व उनके सहयोगियों का गौरक्षण संस्था धामणगांव रेलवे की ओर से सत्कार किया गया.
इस समय गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष नंदकुमार राठी, उपाध्यक्ष संजय राठी, सचिव गिरीश मुंदडा, धर्मजागरण के प्रांत सदस्य कमल छांगाणी प्रमुख रुप से मंच पर उपस्थित थे. नागपुर से औरंगाबाद महामार्ग के तलेगांव दशासर यह दो जिले की सीमा को जोडने वाला तहसील है. यहां का पुलिस थाना काफी महत्वपूर्ण है. पुलिस थाना क्षेत्र से वाहनों व्दारा अवैध तरीके से गौवंश की तस्करी की जाती है. परंतु इस थाने की जिम्मेदारी थानेदार अजय आकरे पर आयी तब से सैकडों गोैवंश की तस्करी करने वाले वाहनों को पकडकर गौवंश को धामणगांव के गौरक्षण संस्था के हवाले किया. सैकडों गौवंश को थानेदार आकरे व उनके सहयोगियों के कारण जीवनदान मिला. उनके उल्लेखनीय कार्य पर थानेदार आकरे समेत सहयोगी पुलिस काँस्टेबल बाबा ठाकरे, अमर काले, प्रदीप मस्के का भी गौरक्षण संस्था के व्यवस्थापक सतिश मानकर, अशोक पनपालिया व गौप्रेमियों की उपस्थिति में सत्कार किया गया. प्रास्ताविक कमल छांगाणी और आभार गिरिष मुंदडा ने माना.

Related Articles

Back to top button