अमरावती

दिंडी, रैली, आरती और बैलगाडी से प्रवेशोत्सव

मणिबाई गुजराती हाईस्कूल मेें सेल्फी पाइंट

* पुष्पवर्षा के साथ पहले दिन पुस्तक व लड्डू का वितरण
अमरावती/दि.1– ग्रीष्मकाल के अवकाश के बाद जिला परिषद, मनपा, नगर परिषद समेत निजी संस्थाओं की शालाओं में शुक्रवार से फिर विद्यार्थियों की चहचहाट शुरु हो गई है. शासन के निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को पुस्तक कर वितरण किया गया. कवठा कडू गांव में विद्यार्थियों की दिंडी निकाली गई. जनुना में शालेय विद्यार्थियों को बैलगाडी से लाकर प्रवेशोत्सव मनाया गया.
अमरावती शहर के मणिबाई गुजराती हाईस्कूल में सेल्फी पाइंट पर शालेय छात्रों ने मोबाइल से फोटो निकालने का आनंद लिया. खापर्डे बगीचा की शाला में लड्डू का वितरण कर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. अधिकांश शाला में विद्यार्थियों का पुषपगुच्छ, आरती कर स्वागत किया गया. पहले दिन शाला की सजावट आकर्ष थी. भाजपा के तुषार भारतीय ने जिला परिषद शाला के विद्यार्थियों को शालेय साहित्य वितरित किया. अमरावती महानगर समेत धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, अचलपुर, वरुड, तिवसा, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, धारणी, चिखलदरा, मोर्शी, दर्यापुर, चांदूर रेलवे, भातकुली तहसील की शालाओं में शाला के पहले दिन भारी उत्साह दिखाई दिया. शिक्षकों समेत पालकों की चहल-पहल दिखाई दी. ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने से जिले के जिला परिषद की 1580 और निजी 1056 शाला के शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत शुक्रवार से हुई है. जिले के करीब 1 लाख 25 हजार 97 विद्यार्थियों को गणवेश वितरित किया गया. साथ ही पाठ्यपुस्तक का भी वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button