देश में सबसे महंगा टमाटर कहां है?
अमरावती/दि.14 – इस समय टमाटर के आसमान छूते दाम सुनकर टमाटर की बजाय ग्राहक ज्यादा लाल हो रहे है. क्योंकि किसी समय 15 से 20 रुपए प्रतिकिलो के दाम पर बिकने वाला टमाटर इस समय 100 से 150 रुपए प्रतिकिलो के दाम पर बिक रहा है. अमूमन सभी तरह की दाल व सब्जी के साथ-साथ सलाद में प्रयुक्त होने वाला टमाटर विगत कुछ दिनों से जमकर भाव खा रहा है. यह स्थिति देश के लगभग सभी राज्यों में है और सभी शहरों में टमाटर काफी महंगी दरों पर बिक रहा है.
* कहां कितने दाम?
दिल्ली 168
चंदीगढ 103
जयपुर 133
लखनउ 132
कोतकाता 143
भोपाल 105
मुंबई 145
हैदराबाद 115
बंगलुरु 95
चेन्नई 132
– सबसे कम दाम
38 रुपए – बारपेटा, आसाम
– सबसे अधिक दाम
224 रुपए – होशियारपुर, पंजाब
* महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में दाम
मुंबई 145
छ. संभाजी नगर 148
नाशिक 100
नागपुर 150
अकोला 150