अमरावती

दो माह का वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मी करेंगे कामबंद आंदोलन

सीटू के बैनर तले सफाई कर्मियों ने दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – बीते दो माह से सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है. जिसके चलते 13 अक्तूबर की सुबह से सीटू के बैनर तले सफाई कर्मियों ने कामबंद करने का निर्णय लिया है. इस कामबंद आंदोलन के संबंध में सफाई कर्मियों ने आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया. निवेदन में बताया गया है कि नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में स्वच्छता मिशन अंतर्गत साल 2019 से सफाई कर्मी अस्थाई तौर पर कार्यरत है. शहर का घनकचरा इकट्ठा करने, नालियों तथा रास्तों की सफाई करने का काम सफाई कर्मी रोजाना कर रहे हेै, लेकिन नगर पंचायत के ठेकेदार व्दारा बीते 60 दिनों से वेतन नहीं दिया गया है. जिसके चलते 13 अक्तूबर को कामबंद आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. सफाई कर्मियों की मांग है कि, 2 माह का वेतन तत्काल एकमुश्त दिया जाए, सफाई कर्मियों का वेतन बैंक के मार्फत प्रति माह भुगतान किया जाए, पीएफ की जानकारी दी जाए, सफाई कर्मियों को सुरक्षा कीट दी जाए सहित अन्य मांग की गई. निवेदन सौंपते समय श्याम शिंदे, दिनेश अंबाडकर, जयेंद्र सुने, प्रतिक सिरसाट, अरुणा फुरसुंगे, दिपक पिंगले, लक्ष्मण झिमटे, प्रल्हाद डकरे, नारायण सोनोने, विठ्ठल झिमटे, संजय ढोके, शावरावजी उईके, भगवंता पवार, पुष्पाताई बाविस्थले, माया बसवनाथे, शशिकला घोडाम, अर्चना उईके, इंदिरा उईके, माया टेकाम, सुष्मा रावेकर, मंगला रावेकर, माधुरी वट्ठी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button