अमरावतीमुख्य समाचार

धार्मिक तनाव पैदा करनेवाले कोई बयान न दें

शहर पुलिस ने जारी की चेतावनी

* अन्यथा 153 (अ) के तहत दर्ज होगा मामला
* मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर जारी हुई एडवाईजरी
अमरावती/दि.27– वेटरनरी मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की हत्या को लेकर इस समय शहर में कई तरह की चर्चाएं चल रही है. जिनसे धार्मिक तनाव पैदा होने का खतरा है. ऐसे में धार्मिक तनाव पैदा करनेवाले बयान किसी के भी द्वारा जारी नहीं किये जाने चाहिए, अन्यथा धारा 153 (अ) के तहत गंभीर स्वरूप का अपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा. इस आशय की चेतावनी शहर पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि, इस मामले की जांच के लिए चार पथक गठित किये गये है. जिनके जरिये पूरे मामले की सघन जांच की जा रही है.
बता देें कि, स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने अमीत मेडिकल स्टोर्स नामक वेटरनरी मेडिकल स्टोर्स चलानेवाले उमेश कोल्हे की 21 जून की रात न्यू हाईस्कूल मेन के सामने तीन नकाबपोश युवकों द्वारा चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 23 जून को मुदस्सीर अहमद शेख इब्राहीम (22, बिस्मिल्ला नगर) तथा शाहरूख पठान हिदायत खान (25, सुफियान नगर) को हिरासत में लिया. वहीं दूसरे दिन अब्दूल तौफिक शेख तसलीम (24, बिस्मिल्ला नगर) तथा शोएब खान साबीर खान (22, यास्मीन नगर) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन चारों आरोपियों ने पुलिस कस्टडी के दौरान दो और आरोपियों के नाम पुलिस को बताये. जिसमें से गत रोज अतीफ रशीद आदिल रशीद (24, मौलाना आजाद कालोनी) नामक एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया. यानी अब इस मामले में पकडे गये कुल आरोपियों की संख्या पांच हो गई है. जिनसे पुलिस द्वारा कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्याकांड की वजह को लेकर पुलिस को क्या बताया है, इसकी जानकारी अब तक अधिकारिक रूप से पुलिस द्वारा सार्वजनिक तौर पर उजागर नहीं की गई है, लेकिन शहर में कुछ राजनीतिक पदाधिकारियों द्वारा इस हत्याकांड की वजहों को लेकर अपनी ओर से कुछ अंदेशे जताये जा रहे है. जिनसे शहर का सामाजिक सौहार्द बिगडने का खतरा पैदा हो गया है. इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए शहर पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, उमेश कोल्हे हत्याकांड को लेकर धार्मिक तनाव पैदा करनेवाली कोई बयानबाजी न की जाये और ऐसा करनेवालों के खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 153 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया जायेगा. साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि, उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले की पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही है और इस मामले के सभी पहलुओं पर नजर रखते हुए तकनीकी पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है. जिसके लिए चार पथक गठित किये गये है और बहुत जल्द इस हत्याकांड की गुत्थी को पूरी तरह से सुलझा लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button