अमरावती

धीरूभाई सांगाणी की बडनेरा आधारगृह को भेंट

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि. 19– गुजराती समाज के ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल के मार्गदर्शक व आधारस्तंभ दानशूर व्यक्तिमत्व धीरूभाई जगजीवनदासजी सांगाणी के आगामी 87 वे जन्मदिन दिन निमित्त सांगानी परिवार ने 15 दिन विविध समाजोपयोगी कार्य करने की योजना बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने ें उन्होंने बडनेरा मनपा आधारगृह को भेंट दी. वहां पर 50 समाज के वृध्द, निराधार लोग आश्रम में रहते है. उनकी देखभाल कर उन्होंने वापस अपने परिवार में भेजने का महत्वपूर्ण कार्य उन्होने शुरू किया है.
इस उपक्रम में कार्यकर्ता ज्योती राठोड व राजू बसवनाथे के आवाहन को प्रतिसाद देकर सांगानी परिवार ने वहां पर किराणा सामग्री प्रदान करने की योजना बनाई है.
इस कार्यक्रम की शुरूआत शाहू, फूले, आंबेडकर व क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के पूजन से की गई.
इस कार्यक्रम में धीरूभाई सांगाणी, उषा ठुसे, सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, राजू डांगे, बाबूलाल व पुष्पलता इंदाने, निलेश भटकर, निलेश ठाकरे, विवेक सहस्त्रबुध्दे, डॉ. गोविंद कासट, आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राजू बसवनाथे, डॉ. गोविंद कासट ने किया.

Related Articles

Back to top button