अमरावतीमहाराष्ट्र

नीलकंठ की साइकिल स्वास्थ्य रैली सफल

सीएस सौंदले ने कहा- जागरुकता का संदेश

* सीएस सौंदले ने कहा- जागरुकता का संदेश
* 10 साइकिल पटुओं का सत्कार
अमरावती/दि.16– श्री नीलकंठ व्यायाम मंडल के गणेशोत्सव के अवसर पर हर साल विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, इसके तहत कई वर्षों से साइकिल स्वास्थ्य रैली का आयोजन किया जाता रहा है. साइकिल रैली का उदघाटन जिला सर्जन डॉ. दिलीपराव सौदले ने किया पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, साइक्लिगं एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर कुलकर्णी वॉक एंड टॉक ग्रुप के राजेश उर्फ गब्बर अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, दिनेश सिंग वसंतराव साऊरकर गणेशोत्सव के अध्यक्ष अनिकेत ढेगले, सचिव प्रीतम भोरे मुख्य आयोजक अभिनंदन पेंढारी उपस्थित थे. यह रैली नीलकंठ चौक, अंबागेट, सक्करसाथ, सराफा, भाजीबाजार, खोलापुरी गेट, महाजनपुरा, दत्त चौक आदि क्षेत्रों से निकाली गई और साइकिल चलाओ प्रदूषण बचाओ साइकिल चलाओ स्वास्थ पाओ जैसे नारे देकर सामाजिक जागरूकता पैदा की गई. इस रैली के कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत गणेशोत्सव के पदाधिकारियों ने फूलों से किया. उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में अपने लिए एक घंटा समय देकर यथासंभव नियमित रूप से योग, व्यायाम, पैदल चलना, तैराकी करने की सलाह दी और रैली के आयोजक अभिनंदन पेंढारी ने अपने प्रास्ताविक मे व्यायाम के महत्व पर भी जोर दियाऔर मंडल के कार्य की जानकारी उपस्थिततोको दी. इस वक्त पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, वसंतराव साऊरकर, गब्बर अग्रवाल, अनिकेत ढेगंले, प्रितम भोरे ने सायकल रॅली की प्रशंसा की. वहीं रैली के आयोजक अभिनंदन पेंढारी को रैली को बेहतरीन तरीके से संचालित करने के लिए डॉ. गोविंद कासट मित्र परिवार द्वारा शॉल प्रदान किया गया. अतिथियों द्वारा उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. डॉ. चन्द्रशेखर कुलकर्णी ने अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन के माध्यम से साइकिल यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दी और मनाली से खरंदुर तक लगभग 600 किलोमीटर के साहसिक साइकिल अभियान की पूरी जानकारी दर्शकों के सामने रखी. 600 मीटर की दूरी, 6500 फीट की ऊंचाई की यात्रा में अमरावती के 10 साइकिल चालकों ने कठिन परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण माहौल का सामना करते हुए अपने सफल अभियान का रोमांचकारी वृतांत दर्शकों को सुनाया. इसके बाद विकास केमदेव, महेश गट्टानी, लक्ष्मीकांत खडगले, नितिन अबारे, विनोद वानखड़े, दिनेश नरसु, राजेंद्र शालिनी महाजन, अर्चना भागे, रिया तिडके और इस अभियान के प्रणेता डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी को प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन पेंढारी ने किया. अनिकेत ढेगले ने गणेशोत्सव की समीक्षा की और दीपक हुंडीकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. रैली में किरण साऊरकर, दीपक लड्डा, शशांक दुबे, प्रवीण अबुलकर, जाबुवन्त देशमुख, मधुकर साऊरकर, घनश्याम मुदगल, अरविंद केवले, रविंद इंगले, मनोज केवले, नीलेश करंजकर, राजेंद्र शेरेकर, रघुनाथ निमगांवकर आदि शामिल हुए. जाबुवंत देशमुख, कृष्णा पिंपलकर, नरेंद्र केवले, धनजय चतारे, सुनील भेंडे आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए, नीलेश रोडे विलास कारंजकर, आशीष पांडे, सचिन खाडेकर, श्रीकांत काले, अद्वेत सौरकर, चेतन गगात्रे, श्रेयस शेलुकर, प्रदीप खेडकर, राजेंद्र विधाले, अमोल शेरेकर, भावना पासरकर और शिक्षक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button