/ दि. 4अमरावती-पंचवटी से कांतानगर मार्ग पर रखा गया. कचरे का कंटेनर हटाया जाए, ऐसी मांग पूर्व नगरसेविका तथा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे ने की. जिसमेंं उन्होंने इस आशय का निवेदन मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय के नेतृत्व में प्रभाग के प्रतिनिधि मंडल के साथ मनपा के अतिरिक्त आयुक्त गायकवाड को सौंपा.
निवेदन में कहा गया कि पंचवटी से कांतानगर क्षेत्र में अनेको शासकीय अधिकारी, कर्मचारी व न्यायाधीशों के निवासस्थान है. इस क्षेत्र में युवतियों का छात्रालय व पीडीएमसी अस्पताल है. रास्ते पर एसडीएफ शाला तथा शाश्वत स्कूल व सेंट थॉमस स्कूल की बसेस जाती है. यहां पर कचरे का कंटेनर रखे जाने की वजह से परिसर में बदबू फैल रही है. जिससे यहां से गुजरनेवाले विद्यार्थी व खिलाडियों तथा नागरिको के स्वास्थ्य पर असर पड सकता है.
तीनों ही कचरे के कंटेनर तत्काल हटाए जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा दी गई. दो तीन दिनों में कंटेनर नहीं हटाया गया तो तीव्र आंदोलन का भी इशारा निवेदन द्बारा दिया गया. निवेदन सौंपते समय भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव सविता ठाकर, प्रभाग की संध्या तायवाडे, सुनंदा भुयार, अनिता खडतकर, संगीता धोटे, माला दलवी, माधव रोहणकर, शेषराव सुने, पुरूषोत्तम गुजर, मधुकर हटवार, प्रकाश गावफले, ज्ञानेश्वर माकोडे, नारायण बोेके, विजय ठाकरे व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.