अमरावतीमुख्य समाचार

परतवाडा के जीन मेडिकल से कामोत्तेजक दवाईयों का जखिरा जब्त

60 हजार रुपए की मुगले आजम नामक दवा जब्त

* मेडिकल संचालक व फार्मासिस्ट पर अपराध दर्ज
अमरावती/दि.25– आज अन्न व औषधी प्रशासन के औषधी विभाग ने परतवाडा के बैतुल रोड पर स्थित जीन मेडिकल से 60 हजार रुपए के कामोत्तेजक दवाईयों का जखिरा जब्त किया. औषधी निरिक्षक स्वाती भरडे के दस्ते ने यह कार्रवाई की. जीन मेडिकल के संचालक व फार्मासिस्ट पर आयुर्वेदिक दवाईयों के नाम पर प्रतिबंधित एलोपैथिक दवाई की बिक्री करने के जुर्म में भादवि की धारा 274, 275, औषधि व सौंदर्य प्रसाधन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के निरिक्षण में जीन मेडिकल में दवाई बिक्री नियमों का पालन नहीं होने की बात उजागर हुई. मेडिकल में कई प्रतिबंधित दवाईयों की अवैध रुप से बिक्री की जाने शिकायत पर औषधि निरिक्षक स्वाती भरडे ने बैतुल रोड पर स्थित जीन मेडिकल में कार्रवाई कर तलाशी ली, तो यहां पर मुगले आजम नामक दवाईयों का स्टॉक दिखाई दिया. यह 100 प्रतिशत एलोपैथिक दवाई है, जिसे आयुर्वेदिक के नाम पर अवैध रुप से बेचा जा रहा था. मेडिकल से 60 हजार रुपए की दवाईयां बरामद की गई है. मामले की शिकायत परतवाडा पुलिस में भी दी गई है. अन्न व औषधि प्रशासन भी जीन मेडिकल पर आगे की कार्रवाई कर रहा है, ऐसी जानकारी औषधि निरिक्षक स्वाती भरडे ने दी.

Related Articles

Back to top button