* जिला स्टेडियम से निकली महिला साइकिल रैली
* विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन
अमरावती / दि.६ -मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए हर दिन व्यायाम करने की आवश्यकता होती है. साइकिलिंग के माध्यम से व्यायाम के साथ महिलाएं अपना स्वास्थ्य स्वस्थ रख सकती हैं. साथ ही पर्यावरण को बचाने में हम सहायक भी साबित हो सकते हैं. इसलिए नियमित रुप से साइकिलिंग करना जरूरी है, इस आशय का कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया. रविवार को अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वे बोल रही थीं. कार्यक्रम में महिला साइकिल सवार को टी-शर्ट वितरित किए गए. विधायक सुलभा खोडके ने सभी प्रतिभागियों से संवाद किया. साथ ही विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित साइकिल रैली के उपक्रम की सराहना कर उसे अनुकरणीय प्रयास कहा. जिला स्टेडियम से आयोजित साइकिल रैली में ५० महिलाएं सहभागी हुई. जिला स्टेडियम से निकली यह साइकिल रैली होटल गौरी इन, कठोरा, नांदुरा, गाडगे नगर मार्ग से होते हुए करीब २५ किमी का रास्ता तय कर पंचवटी चौक से जिला स्टेडियम पहुंची. यहां रैली का समापन किया गया.इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, विधि मंडल समन्वयक, प्रवक्ता संजय खोडके, एचवीपीएम सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, प्रा.डॉ. मोहना कुलकर्णी, अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, सचिव अतुल कलमकर, कोषाध्यक्ष पीयूष क्षीरसागर, डॉ. सुरिता डफले, वैशाली कलमकर, संजय मेंडसे, लक्ष्मीकांत खंडागले, प्रवीण जायसवाल, राजू देशमुख, शशिकांत ठवली, सागर धनोडकर, स्मिता मोरखडे, एड. सुषमा जोशी, अर्चना दुधे, मोनाली ढोले, मीनल देशमुख, राधा राजा, सनी मोटवानी, कीर्ति बरडिया, कविता धुर्वे, विश्वजा वानखेडे, शालिनी सेवानी, राधा सावदेकर, वैशाली ठाकरे, मिथिलेश राठोरे, नबोनिता कक्कड, रजनी गिरी, संगीता ठाकरे, अर्चना मांगे, कमलेश, अमिता देशपांडे, अंजली देशमुख, अल्का जोशी, शालिनी महाजन, डॉ. जागृति शाह, डॉ. संगीता कडू, रेखा केवलरामानी, डॉ. नीता व्यवहारे, शुभदा दिवाण, साधना मेहता, गीता वंजारी, रेश्मा खत्री, अनिषा खत्री, सोनाली लेंडे, रिया तिडके, हेमा धोपाडे, शुभांगी चव्हाण, मेघा कराले, श्रद्धा नांदूरकर, अंजली झोड, वर्षा राजूरकर, मोनिका केडिया समेत अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्य, पदाधिकारी, आमंत्रित सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.