अमरावतीमहाराष्ट्र

पशुधन को लगनेवाले चारा संबंधी किया मार्गदर्शन

चांदूर रेल्वे/दि.9-डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्नित श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, अमरावती द्वारा संचालित श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय, अमरावती ग्रामीण उद्यानविद्या कार्यानुभव कार्यक्रम चांदूर रेल्वे तहसील के मांजर खेड (कसबा) में लिया गया. पोहरा बंदी,महाराष्ट्र शासन,महाराष्ट्र पशुधन विकास मंडल नागपूर अंतर्गत शासकीय पशु पैदास प्रक्षेत्र,पोहरा में महाविद्यालय के छात्रों ने भेंट दी. इस समय पशुरोग, पशुओं को लगने वाला चारा संदर्भ में जानकारी देकर चर्चा की गई. तथा गौमाता से मिलने वाले दूध के फायदे, उन्हें लगने वाला विविध चारा आदि के बारेमें जानकारी दी गई. इस उपक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी आतीब शेख, आदर्श घोरमाडे, वेदांत बागडे, अभय गुल्हाने, शिवराज चिरांगे, वैष्णव ढोमणे, सार्थक पिंगले, सर्वज्ञ कराले उपस्थित थे. प्राचार्य सी.एम. देशमुख के नेतृत्व में व विभाग प्रमुख प्रा. मीरा ठोके, प्रा.प्रहेश देशमुख, प्रा.जयश्री कडू, प्रा. कल्पना पाटील, प्रा. शीतल डगवार, प्रा.डॉ.नीरज निस्ताने व प्रा. मयूर गावंडे का छात्रों को मार्गदर्शन मिला.

Related Articles

Back to top button