अमरावती

पार्ट टाइम नौकरी के चक्कर में गवाएं 11 लाख रुपए

वॉट्सएप पर आये मैसेज का रिप्लाय करना पड़ा महंगा

पुसद/दि.19- कोरोना काल से घर बैठे कंपनी में काम करने वाले युवक को वॉट्सएप पर आये मैसेज की पड़ताल कर उसे रिप्लाय करने काफी महंगा पड़ा. शुरुआत में टास्क के बदले में नकद पैसे मिलेंगे. यह पार्ट टाइम नौकरी रहेगी, ऐसा बताते हुए समय-समय पर लौटाते हुए युवक को टे्रडिंग व क्वाईन के जाल में खींचा. बाद में उससे ही अलग-अलग बहाने से पैसे वसूल किए. 10 लाख 85 हजार की नकद गंवाने के बाद उस युवक को धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आयी.
नेहाल साहेबराव वराडे (मोतीनगर, पुसद) यह धोखाधड़ी हुए युवक का नाम है. नेहाल कोरोना काल से घर से ही अपनी कंपनी में काम कर रहा था. उसे इंटरनेट पर रहते समय ही 16 जून को वॉट्सएप मैसेज आया. उस संदेश को उसने देखने पर वह राधिका शर्मा नामक युवती का होने की बात पता चली. उसने उसके साथ बात की. जिस पर उसने पार्ट टाइम नौकरी का प्रस्ताव रखा. कुल 18 टास्क पूरे करने की बात कही, प्रत्येक समय चरणबद्ध तरीके से पैसे दिए जाएंगे. ऐसा कहा. नेहाल से इसी बहाने से उसकी बैंक डिटेल्स निकाल ली. शुरुआत में प्रत्येक टास्क पूर्ण करने के बाद राशि उसके खाते में जमा होने लगी. जिससे नेहाल को विश्वास हो गया. पश्चात उसे ट्रेडिंग कंपनी के गु्रप में समाविष्ठ करने का विश्वास दिलाते हुए उसके पास से वह भी टास्क किया गया. कम राशि लौटाकर उसे पैसे निवेश करने पर मजबूर किया गया. धीरे-धीरे नेहाल ने करीबन 10 लाख 85 हजार विविध खातों से इसमें निवेश किए. आखिरकार किसी भी प्रकार का प्रतिसाद मिलना बंद होने पर नेहाल ने उसके साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत पुसद शहर थाने में की. जिस पर अज्ञात दो के खिलाफ धारा 420, 34, भादवि सह 66 ड सूचना तंत्रज्ञान अधिनियमानुसार अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button