अमरावती

पुलिस दल में चयनीत युवकों का पुसदकर कॉलेज द्वारा सत्कार

8 युवक व 2 युवतियों का पुलिस दल में चयन

नांदगांव पेठ/दि.22– महाराष्ट्र पुलिस दल में यहां के 8 युवक एवं 2 युवतियों का चयन होने से स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय की ओर से शनिवार को उनका सत्कार किया गया. इनमें से कुछ युवक महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं. वहीं शेष सभी महाविद्यालय ने उपलब्ध करवाए मैदान पर सराव करने वाले विद्यार्थी हैं. नांदगांव पेठ का नाम ऊंचा करने हेतु लगातार प्रयास कर ध्येय प्राप्ती करने वाले सभी युवकों का इस समय व्यवस्थापन समिति की ओर से सत्कार किया गया.
इनमें प्रमुख रुप से मयूर कापडे अमरावती ग्रामीण, सूरज देशमुख नागपुर शहर, योगेश कापड़े नागपुर शहर, धीरज डोंगरे अमरावती ग्रामीण, गोकुल दारोकर अमरावती ग्रामीण, सूरज कापडे मुंबई शहर, नीरज कापडे मुंबई शहर, शुभम गभने मुंबई शहर, वैष्णवी मुले अमरावती ग्रामीण, पूजा भगत अमरावती ग्रामीण का महाराष्ट्र पुलिस दल में चयन हुआ है. एक ही समय में गांव से पुलिस दल में चयन यह पहली बार हुआ है. जिसके चलते स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय में चयनीत सभी युवक-युवतियों का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर पुसदकर शिक्षण संस्था के सचिव श्रीकृष्ण बालापुरे, उपाध्यक्ष निदानराव बारस्कर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस समय चयनीत सभी सुपुत्रों का मान्यवरों के हाथों पेढा खिलाकर कौतुक किया गया. वहीं पुष्पगुप्छ देकर सभी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रा. डॉ. गोविंद तिरमनवार, प्रा. डॉ. बालासाहब जाधव, प्रा. डॉ. सुनीता बालापुरे, प्रा. डॉ. राजेश ब्राह्मणे, प्रा. डॉ. श्रीकांत माहुलकर, डॉ. सुभाष पवार, डॉ. विकास अडलोक, प्रा. डॉ. पंकज मोरे, ज्ञानेश्वर बारस्कर, विनायक पावडे, राहुल पांडे, अनिल शेवतकर, दिलीप पारवे सहित महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button