अमरावती/दि.15- श्रीसाहू हिन्दी पुस्तकालय व्दारा पुस्तकालय की 65वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुस्तकालय भवन में रात 8 बजे सर्वसाधर रुप से मनाई गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि पंचमलाल साहू ने की. मुख्य अतिथी के रुप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सत्यप्रकाश देवीलाल गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती का पूजन, माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया. पुस्तकालय के सचिव मण्टूलाल बल्देवप्रसाद साहू तथा साहित्य मंत्री सुयश गोपाल गुप्ता ने भी पुस्तकालय के सर्वांगीण विकास हेतु अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में पुस्तकालय के पदाधिकारी, सहायक सदस्य एवं पाठक वर्ग बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पश्चात सभी को मिठाई का वितरण किया गया व एक दुसरे को दिवाली निमित्त बधाई दी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्रंथपाल भागीरथ अहरवार एवम नीजर अहरवार ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय के महासचिव सुरेशचंद्र साहू ने किया व आभार सुयश गोपाल गुप्ता ने माना.