अमरावती

पूर्व शिक्षकों का सम्मान कर 1997 की बैच ने मनाया टीचर्स डे

सैफी जुब्ली हाईस्कूल की 1997 बैच के विद्यार्थियों का उपक्रम

अमरावती/ दि. 06- भारत के सर्वप्रथम राष्ट्रपती डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. हर साल हर स्कूलों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मगर एक बार स्कूल से पास आउट होने के बाद बहुत ही मुश्किल से पुराने विद्यार्थी एक जगह जमा हो पाते है. बस पुरानी यादें रह जाती है. वही अमरावती शहर की जानी-मानी सैफी जुब्ली उर्दू हाईस्कूल के 1997 की बैच के सभी विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षक दिवस पर अपने पुराने शिक्षकों को एक जगह जमा कर उनका सम्मान करते हुए ने एक बेहतरीन उपक्रम किया.
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर पुराने शिक्षकगण व विद्यार्थियों का स्नेह सम्मेलन बहुत शानदार रहा. शिक्षकों ने अपने संबोधन में पुरानी भूली बिसरी यादों को ताज़ा किया. विद्यार्थियों ने भी अपने संबोधन में शिक्षकों के साथ अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया. शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों को सफलता पाने के मूल मंत्र बताएं हुए शुभकामनाएं दी.इस समय पूर्व शिक्षकों व्दारा सफलता प्राप्त पूर्व छात्रों का शाल व पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया.
स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन 1996 की बैच के डॉ.असलम भारती ने किया. कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकगण में शौकत अली सर, शहाबुद्दीन सर, शरफुद्दीन सर, अब्दुल रफीक सर, मिर्जा कलीम बेग सर , अनवर सिद्दीकी सर , मुजीब खान सर का शाल श्रीफल व तोहफा देकर सम्मान किया गया. पूर्व विद्यार्थियों में डॉ. असरार अहमद खान, डॉ इमरान इनामदार (कोरोना योद्धा), पूर्व पार्षद इमरान अशरफी, डॉ.असलम भारती, अब्दुल कादर खान, नासिर सोलंकी, शेख़ इसरार आलम, इमरान सिद्दीकी, मुर्तुजा, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद वसीम, मो.आमिर, अजहर पत्रकार, निसार जलील, अलीम सोलंकी, मो. आसिफ, मोहम्मद रियाज, इरफान अहमद, मोहम्मद समी, साजिद खान , शेख हसन, मो. शोएब, सुलेमान खान, मो.नाजीम, आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नासिर सोलंकी ने किया.

Related Articles

Back to top button