अमरावती

प्रभाग रचना को लेकर हो रहा व्यर्थ का बवाल

कांग्रेस प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल का कथन

अमरावती/दि.7 – विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर में मनपा की प्रभाग रचना के कच्चे प्रारुप की रिपोर्ट लीक हो जाने का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल का कहना रहा कि, यद्यपि इस मामले में नियमों का उल्लंघन हुआ है. किंतु चंद माह बाद मनपा के आम चुनाव होने वाले है. ऐसे में अब यदि प्रभाग रचना के प्रारुप को रद्द करते हुए नये सिरे से प्रारुप तैयार किया जाता है, तो मनपा के चुनाव आगे टल सकते है. अत: इस मामले में बेवजह तुल न देते हुए यही पर खत्म किया जाना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल के मुताबिक इस मामले कोे लेकर कुछ राजनीतिक दल फायदा उठाने की कोशिश कर रहे है और इसकी आड लेकर मनपा में अब तक उजागर हुए भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही जानबुझकर शहर के विकास से संबंधित मामलों को दर किनार करते हुए प्रभाग रचना की रिपोर्ट के लीक हो जाने का मसला उछाला जा रहा है. जबकि आज नहीं तो कल यह प्रारुप आम जनता के सामने आना तय था. ऐसे में अब इस मामले में बवाल मचाकर कोई फायदा नहीं है. वहीं प्रभाग रचना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से अपनी आपत्ति व आक्षेप दर्ज करने के लिए समय दिया जाता है. अत: जिस किसी को इस प्रभाग रचना के संदर्भ में कोई आपत्ति है तो वे आयोग की ओर से समय दिये जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है. किंतु यदि इस प्रभाग रचना को रद्द किया जाता है तो मनपा पर आर्थिक बोझ बढ सकता है. साथ ही चुनाव भी आगे टालने पड सकते है. अत: बेहतर रहेगा कि, इस मामले को लेकर उठ रहे बवाल को यही खत्म किया जाये.

Related Articles

Back to top button