अमरावती

प्रहार ने दी राहुटी आंदोलन की चेतावनी

न्यू भीमशक्ति नगरवासियों को न हटाते हुए नियमाकुल करने की मांग

* महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन
अमरावती/ दि.21– न्यू भीमशक्ति नगरवासी पिछले 20-25 वर्षों से वहां रहते है. उन्हें अपराध अन्वेशन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने के बारे में नोटीस थमाया गया है. वहां के नागरिकों को उस जगह से न हटाते हुए वहीं नियमाकुल किया जाए, ऐसा नहीं किया जाता है तो, वे सभी परिवारों के साथ न्याय मिलने तक जिलाधिकारी कार्यालय के सामने राहुटी आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते हुए प्रहार जनशक्ति पक्ष के शहर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपे ज्ञापन में बताया कि, न्यू भीमशक्ति नगर टीबी अस्पताल के पीछे पिछले 20-25 वर्षों से कई परिवार रहते आये है. कई बार प्रशासन को पत्र दिया कि, हम यहां रहते है, हमें नल, बिजली, सफाई, चुनाव परिचय पत्र, बिजली बिल आदि सुविधा लागू है और 100 से 150 परिवारों के लिए जगह नियमाकुल करे, परंतु प्रशासन ने उनकी न सुनते हुए जगह खाली करने के लिए नोटीस थमाया है, इसलिए इसपर कोई रास्ता निकाले, आने वाले वक्त में बारिश का मौसम आने वाला है, ऐसे में उन्हें वहां से हटाना निंदनीय बात है. न्यू भीमशक्ति नगर को वहां से न हटाते हुए उसी जगह पर नियमाकुल करे.
ऐसा न करने पर प्रहार जनशक्ति पक्ष की ओर से वे सभी परिवारों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने न्याय मिलने तक राहुटी आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, न्यू भीमशक्तिवासियों में सुनीता गवली, काजल शर्मा, पुष्पा मसरे, मैना हरडे, वैजंती बोरकर, उषा खांडेकर, गायत्री मनवर, नलिनी सरदार, सीमा आठवले, रेखा गवई, प्रिती सामरिया, उषा तायडे, प्रदीप पडांगले, कौशल्या कोदुलकर, उषा पलसपगार, रोशनी हरडे, धिरज जवंजाल, संजय वानखडे, मुकेश ढोके, आकाश बोंडे, रमेश मनोहर, अन्नपुर्णा खडसे, पूनम जगताप, प्रणिता पापडकर, धर्मेंद्र वाटकर, वर्षा कुुंबरे, भावना सरदार, बेबी मोहोड, रुख्मा सूर्यवंशी, सविता सावले, बेबी खडसे, अलका गावंडे, सुषमा नितनवरे, अर्चना बोरकर, उमा खोब्रागडे, सुलभा गावंडे, प्रिति तायडे, पद्मा गाडे, जयश्री चव्हाण, ललिता गाडे समेत न्यु भीमशक्ति नगरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button