प्याज ने लाया किसानों की आंखों में पानी
बाजार समिति में मिट्टीमोल दाम दिये जाने से किसान संकट में
अमरावती/दि.23– खरीफ व रब्बी की फसल के बाद किसानों को संतरा, आम व प्याज इन तीन फसलों से अच्छा उत्पादन होगा, ऐसी उम्मीद होती है. संतरा बहार गल जाने से इस वर्ष संतरा उत्पादक किसानों ने संतरे को खेत से बाहर ही फेंक दिया. आम की बहार गलने के कारण उत्पादन कम है. वहीं प्याज का उत्पादन अधिक होने के कारण प्याज को दाम न मिलने से किसानों पर आर्थिक संकट मंडराया है. 1 से 2 रुपए किलो दाम मिलने के कारण प्याज किसानों को रुला रहा है.
गत वर्ष प्याज को 4 से 5 रुपए प्रति किलो भाव था. लेकिन मार्केट की स्थिति शीघ्र ही सुधर गई. प्याज को अच्छे दाम मिले. लेकिन इस वर्ष देरी से मार्केट शुरु होने के बावजूद प्याज के दाम काफी कम है. बरसात शुरु होगी. सर्वसाधारण किसानों के लिए प्याज जमा करके रखना असंभव है. खेतो से प्याज निकालने के लिए लगने वाली मजदूरी का खर्च बढ़ा है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. लेकिन प्याज को दाम नहीं. जिसके चलते किसानों पर आर्थिक संकट मंडराया है.