अमरावती/ दि.23 – सातवां वेतन आयोग के बकाया और पदभरती सहित अनेक मांंगों को लेकर सोमवार 20 फरवरी से बेमियादी हडताल पर गए विद्यापीठ और महाविद्यालयों के कर्मचारियों ने उमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मध्यस्थता पश्चात आंदोलन पीछे ले लिया. कहा जा रहा है कि, डीसीएम ने मांगों पर गौर करने और आगामी 10 मार्च तक निर्णय करने की बात कही है. जिससे प्रदेश के 47 हजार कर्मचारियों की हडताल खत्म हो गई.
अमरावती में आंदोलन का नेतृत्व विवि कर्मचारी महासंघ के अजय देशमुख, नरेंद्र घाटोल, डॉ. नितीन कोली, श्रीकांत तायडे, शशिकांत रोडे, डॉ. विलास नांदूरकर आदि कर रहे थे. हडताल में अनेक महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर अधिकारी, कर्मचारी भी सहभागी थे. कक्ष 12वीं के इम्तहान शुरु हुए है. उसी प्रकार विद्यापीठ की भी सालांत परीक्षाएं होनी है. इन सब बातों को ध्यान में रखकर डीसीएम ने सकारात्मक निर्णय का भरोसा दिलाया. उल्लखनीय है कि, डीसीएम फडणवीस होली के बाद 9 मार्च को प्रदेश का बजट प्रस्तुत करने वाले है. बजट में विद्यापीठ कर्मचारियों की डिमांड के विषय में निर्णय हो सकता है.