अमरावती / दि.१७- बैल बाजार पर सैकड़ों लोगों का रोजगार आश्रित है. लम्पी बीमारी के कारण बडनेरा जुनी बस्ती स्थित बैल बाजार बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लम्पी रोग का प्रभाव कम हो जाने के कारण यह बैल बाजार तत्काल दुबारा शुरू करें, यह अनुरोध पहल फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ.अलबीना हक फिरोज खान ने शुक्रवार को जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपे ज्ञापन में किया. है. ज्ञापन में बताया कि, कृषि उपज बाजार समिति अंतर्गत बडनेरा जुनी बस्ती में हर शुक्रवार को बैल बाजार का आयोजन किया जाता है. लम्पी रोग के कारण सितंबर २०२२ से सरकार के आदेश पर महाराष्ट्र में सभी पशु बाजार प्रतिबंधित कर दिए गए थे. अब लंपी बीमारी पर लगभग नियंत्रण पाए जाने के कारण यह बैल बाजार शुरू करना अत्यावश्यक है. राज्य के कुछ जगहों पर बैलगाडी की स्पर्धा की भी अनुमति की गई है, लेकिन बडनेरा जूनी बस्ती का बैल बाजार अभी तक शुरू नहीं किया गया. जिसके कारण बैल बाजार पर आश्रित व्यवसायियों पर भुखमरी की नौबत आयी है. इसलिए तत्काल यहां का बैल बाजार शुरु करने के आदेश जारी किए जाए. यदि बडनेरा का यह बैल बाजार कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया गया तो पहल फाउंडेशन द्वारा नेशनल हाईवे क्रमांक ६ पर चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा. यह चेतावनी पहल फाउंडेशन ने जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में दी है. ज्ञापन देते समय डॉ.अलबीना सहित मो.सिद्दीक, हबीब बेग,अ.खालीक शेख करीम,अ.रशीद अ.रहमान, शे.लाल शेखाजी, इकरामुद्दीन, शेख रसुल शेख बाबा, बब्बू भाई रियाजोद्दीन, शेख नसीम शेख हफीज, नौशाद खां रऊफ खां, असलम खां, रिजवान, शेख मोहसीन, मोहसीन, सौरभ राठौड, महेश राठौड, पप्पू राठौड, तोलाराम राठौड, सुभेष राठौड, मुख्तार खान, एजाज, इरशान खान, अन्सारी, शकील खान साजीद खान, अजहर खान, बबलू कुमार तिवारी, करीम, चांद खान और शेख जब्बार उपस्थित थे.