अमरावतीमुख्य समाचार

बेनूर हुई मनपा, बे-कार हुए पदाधिकारी

अमरावती/दि.9– कल 8 मार्च को अमरावती महानगरपालिका के सभी मौजूदा पदाधिकारियों व पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया. इसके साथ ही सभी पदाधिकारी व पार्षद अब भूतपूर्व हो गये है. साथ ही महानगरपालिका में अब प्रशासक राज शुरू हो गया है. ऐसे में महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिती सभापति, पक्ष नेता, विपक्षी नेता व गुट नेताओं सहित विषय समितियों के सभापतियों व झोन सभापतियों से उनके कक्ष खाली करा लिये गये है. साथ ही पदाधिकारियों को आवंटित मनपा के सरकारी वाहन भी अब मनपा प्रांगण में जमा कर लिये गये है. ऐसे में अब मनपा की मुख्य इमारत में स्थित सभी कक्षों पर लगी नामों की पट्टियों को हटा दिया गया है और उन कक्षों पर अब ताले लटक रहे है. जिसके चलते हमेशा ही गहमागहमी से भरे रहनेवाले मनपा के गलियारों में अब सन्नाटा पसरा हुआ है और यहां पर एक तरह से बेनूरी छाई हुई है. वहीं कभी मनपा पदाधिकारियों की सेवा में तैनात रहनेवाले सरकारी वाहन इस समय मनपा के प्रांगण में यूं ही बिना किसी काम के खडे है. वहीं मनपा की प्रशासकीय इमारत में स्थित आयुक्त के कक्ष पर अब प्रशासक के नाम की पट्टीका लग गई है. जो इस बात का संदेश दे रही है कि, अब मनपा में प्रशासक राज शुरू हो गया है.

Related Articles

Back to top button