अमरावती

भगवान जगन्नाथ के जयकारे के साथ निकली इस्कॉन की रथयात्रा

श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज के भजनों किया मंत्रमुग्ध

* भगवान का अलौकिक श्रृंगार सभी का आकर्षण रहा
अमरावती दि. 24-शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन अमरावती द्वारा जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई. हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे के जयकारों से साथ इस रथयात्रा ने शहर के विविध स्थानों से भ्रमण किया. रथयात्रा शामिल सभी श्रद्धालू प्रभु जगन्नाथ की भक्ति में लीन नजर आए.
जगन्नाथ रथयात्रा का प्रारंभ डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक से हुआ. जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, बापट चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक होते हुए यह रथयात्रा दीपार्चन हॉल में पहुंची. इस्कॉन मंदिर अमरावती के प्रमुख अद्वैताचार्य, विदर्भ जोन सुपरवाइजर अनंतशेष प्रभु, जगन्नाथपुरी प्रभु, पद्मनाथ प्रभु, नित्य हरिरामदास प्रभु, रणछोडदास प्रभु का सानिध्य प्राप्त हुआ. प्रभु अद्वैताचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रथयात्रा की शुरुआत की. चंदन का टीका लगाए सैकडों भक्तों ने मिलकर रथ को खींचा. रथ मे ंसवार अद्वैताचार्य और श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी ने मार्ग में सभी को प्रसाद वितरित किया. रथयात्रा के मार्ग को रंगोली से सजाया गया था. मार्ग में कई जगहों पर व्यापारियों और सामजिक संगठनों ने शरबत और प्रसाद वितरित किया.

रथयात्रा में न्यूयॉर्क, अमेरिका के श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज की विशेष उपस्थिति रही. श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी महाराज ने अपनी मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत किए. उनके भजन प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बडनेरा के श्रद्धालुओं की उपस्थिति
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर भक्तगणों को उत्साह चरम था. अमरावती हीं नहीं बल्कि बडनेरा के श्रद्धालू गण रथयात्रा में बडी संख्या में शामिल हुए.

भगवान जगन्नाथ का अलौकिक श्रृंगार
रथ और उसमें सवार भगवान का विशेष श्रृंगार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. रथ को विविध प्रकार के फूलों से सजाया गया था. भगवान जगन्नाथ का अलौकिक श्रृंगार देखते ही बनता था. कई जगहों पर फूल भी बरसाए गए. समापन के पश्चात दीपार्चन हॉल में 56 भोग दर्शन व श्री श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा की महाआरती हुई. महाप्रसाद के साथ संपूर्ण कार्यक्रम का समापन हुआ. शुक्रवार की शाम 6 बजे के बाद श्रीकृष्ण चैतन्य स्वामी की विशेष जगन्नाथ कथा भी आयोजित की गई थी.

जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त ने किए दर्शन
भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. जिलाधिकारी पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रवीण पोटे, सांसद डॉ.अनिल बोंडे, एड.बी.आर.अट्टल, लप्पीसेठ जाजोदिया, संजय जाधव, मोहन कलंत्री, वरूण मालू, ओमप्रकाश परतानी, विहिंप के अमरावती अध्यक्ष दिनेश सिंह, तुषार भारतीय, गोपाल पनपालिया, गौरी इन होटल के सचिन हिवसे, अनिल तरडेजा, नानकराम नेभनानी समेत कई श्रद्धालुओं ने इस रथयात्रा में शामिल होकर भगवान के दर्शन का लाभ लिया.

* विविध सामाजिक संगठनों ने दी सेवा
रथयात्रा दौरान विविध सामाजिक संगठनों ने सेवा दी.इस्कॉन संस्था द्वारा निकाली गई जगन्नाथ यात्रा का स्वागत करते हुए सिंधु ब्रिगेड सामाजिक संगठन ने सभी रथयात्री और श्रद्धालुओं को मालवीय चौक पर प्रिया टॉकिज के सामने शरबत वितरित किया. इस समय ब्रिगेड के अध्यक्ष सोनी विधानी, सचिव अमर लुल्ला, सदस्य मनोज पोपटानी, नरेश सहानी, सोनू पंजवानी, आशीष लुल्ला के साथ अमर सन्स का स्टाफ भी उपस्थित था.

Related Articles

Back to top button