भारतीय सेना दिवस मनाया
अमरावती/दि.19– सेना दिवस के मौके पर श्रीमती नरसिम्हा महाविद्यालय में वाणिज्य और एनसीसी विभाग ने भारतीय सेना दिवस मनाया. इस अवसर पर छात्रों को भारतीय सेना की शक्ति, बहादुरी, वीरता, देशभक्ति और राष्ट्र प्रथम भूमिका के बारे में प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में छात्रों ने परमवीर चक्र प्राप्त सैनिकों की तस्वीरों और प्रदर्शन की प्रदर्शनी लगाई. साथही विभिन्न बटालियनों के नारे और भारतीय सेना के बारे में कुछ जानकारी दी. इस कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाई. इस समय प्रज्जवल वरूडकर, शामल धर्माले, प्रो.बोबडे, प्रो.उइके, मेहरे आदि उपस्थित थे. एनसीसी थ्री सिग्नल कंपनी के आर्मी ऑफिसर मिलकित सिंह की ओर से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया गया. वाणिजय विभाग के सभी छात्रों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किया.