अमरावती

भूखंड बिक्री मेें मनपा कोे उम्मीद से दुगनी रकम मिलेगी

अमरावती-दि.25  स्थानीय मनपा द्वारा अपने हिस्से के भूखंड बेचने के लिए पहली बार ई-टेंडरिंग की गई. जो मनपा के लिए बेहद लाभकारी भी रही. मौजे रहाटगांव में मनपा की मिल्कीयत रहनेवाले 6 भूखंडों के विनियोग हेतु मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर द्वारा लिये गये निर्देशों के चलते ई-निविदा ऑफर होने पर 170 आवेदन दाखिल हुए थे और तकनीकी निविदा खोले जाने के बाद मंगलवार 23 अगस्त को आर्थिक निविदा खोली गई. इन 6 प्लॉट के लिए कुल आधारभूत रकम 80 लाख 46 हजार 350 रूपये रखी गई थी. जिसके लिए 1 करोड 77 लाख 97 हजार 54 रूपये की अधिकतम बोली प्राप्त हुई है. जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि, इस भूखंड बिक्री के चलते अमरावती मनपा को आधारभूत रकम की अपेक्षा दोगुना रकम प्राप्त होगी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रहाटगांव में भूखंड क्रमांक 6 की अपसेट प्राईस 25,36,850 रूपये रखी गई थी और ई-टेंडरिंग में इस भूखंड को 52,08,500 रूपये में खरीदने तैयारी विकील नरेंद्र वानखडे ने दर्शाई है. इसके अलावा भूखंड क्रमांक 7 (बी) के लिए अपसेट प्राईस 8,60,000 रूपये रखी गई थी. जिसे इससे दोगुनी रकम यानी 15,76,000 रूपये में खरीदने की निविदा स्पार्क बहु. संस्था से प्राप्त हुई है. इसके अलावा भूखंड क्रमांक 10 (ए) की अपसेट प्राईस 11,07,000 रखी गई, जिसे 28,09,376 रूपये में खरीदने की तैयारी विशाल कृष्णकुमार तिवारी ने दर्शाई. वही भूखंड क्रमांक 11 (ए) की अपसेट प्राईस 11,07,000 रखी गई थी. जिसे 26,31,804 रूपये में खरीदने का टेंडर समन ग्रुप ने भरा है. इसके साथ ही भूखंड क्रमांक 11 (बी) की अपसेट प्राईस 13,28,500 रूपये रखी गई थी. जिसे 28,71,375 रूपये में खरीदने का ऑफर शेखर माखोले द्वारा दिया गया है.
मनपा के इतिहास में पहली बार भूखंड बिक्री के लिए ई-टेंडरिंग पर अमल किया गया. जिससे महानगरपालिका को अपसेट प्राईस की ऐवज में दोगुना अधिक रकम प्राप्त होने जा रही है. इस सफलता और उपलब्धि के लिए मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने सहायक संचालक नगर रचना आशिष उईके तथा मनपा के जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर सहित उनके विभागों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button